खेत में पड़ा था अधजला पैकेट देखते ही किसान के उड़े होश पहुंची तमाम एजेंसियां
खेत में पड़ा था अधजला पैकेट देखते ही किसान के उड़े होश पहुंची तमाम एजेंसियां
खेत के बीचों बीच पड़े इस पैकेट में ऐसा सामान भरा हुआ था, जिसे हाथ लगाने की किसान ने दोबारा हिम्मत भी नहीं की. अब यह पैकेट बीएसएफ और पंजाब पुलिस के कब्जे में है. पूरा मामला जानने के पढ़ें आगे...
Crime News: शुक्रवार को वक्त करीब दोपहर के 1:45 बजे होंगे. अपने खेतों का चक्कर लगाने निकले एक किसान की नजर पीले रंग के पैकेट पर जाकर अटक जाती है. पास जाकर देखता है तो एक अधजला पीले रंग का पैकेट के खेत के बीचों बीच पड़ा हुआ है. इस किसान के मन में जिज्ञासा हुई कि कहीं यह वही पैकेट तो नहीं, जो आज तक अखबारों में पढ़ता और टीवी में सुनता आया है.
इसी जिज्ञासा में उसने एक लकड़ी से पैकेट का एक हिस्सा थोड़ा सा उठा कर देखा, इस पैकेट के अंदर किसान को जो नजर आया, उसे देखकर उसकी सांसें पल भर के लिए अटक गई. सांसे वापस लौंटी तो माथे पर तेज पसीना और चेहरे पर घबराहट साफ थी. इस शख्स को कुछ नहीं सूझा, तो उसने बीएसएफ इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस को फोन घुमा दिया.
वहीं, इस पैकेट की टोह में घूम रही बीएसएफ और पंजाब पुलिस को जैसे ही इस बाबत पता चला, दोनों एजेंसीज की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने इस पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया है. दरअसल यह घटना पंजाब के तरनतारन जिले के अंतर्गत आने वाले कोद गांव की है और यह गांव भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बसा है. यह भी पढ़ें: पहली बार किसी एयर होस्टेस ने किया कुछ ऐसा, गैर कानूनी ही नहीं…घिनौना भी था यह काम, हर कोई है हैरान… देश में शायद यह पहला मामला होगा, जब किसी एयर होस्टेस को इस तरह का गैरकानूनी और घिनौना काम करते हुए गिरफ्तार किया गया हो. इस खुलासे के बाद आरोपी एयर होस्टेस को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया है, बल्कि 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
पैकेट से निकली चौंकाने वाली चीजें
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मौके से बरामद किया गया पैकेट को पीले रंग के टेप से सुरक्षित किया गया है. यह पैकेट अधजली हालत में मौके से बरामद किया गया था. बीएसएफ और पंजाब पुलिस की मौजूदगी में जब इस पैकेट को खोला गया, तो उसके भीतर से पिस्टल की एक मैगजीन, 9 एमएम के तीन कारतूस और 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. यह भी पढ़ें: पसीने ने बढ़ाई विदेश जा रहे यात्री की मुसीबत, जब बैग खुलवाया तो सामने आई ऐसी चीज, खुली की खुली रह गईं सबकी आंखें… पसीने से तरबतर इस यात्री का जब बैग खुलवाया गया तो उसके भीतर एक सीक्रेट लेयर पाई गई. जब इस सीक्रेट लेयर को खोलकर देखा गया तो उसके भीतर से जो निकला, उसे देखकर सीआईएसएफ और कस्टम के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई. क्या था पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
सीमापार से भेजा गया था यह खास पैकेट
उन्होंने बताया कि खेत में मिले पैकेट पाकिस्तान की तरफ से नापाक मंसूबों के तहत भेजा गया है. यह पैकेट गलत हाथों में लगता, इससे पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तापमान का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की तरफ से लगातार मादक पदार्थ और हथियारों को पंजाब तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
Tags: BSF, Crime News, Punjab news, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 21:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed