भाभी ने कहा- देवर जी जल्दी आओ तुम्हारे भैया तभी दोनों भाइयों की उठी अर्थी
भाभी ने कहा- देवर जी जल्दी आओ तुम्हारे भैया तभी दोनों भाइयों की उठी अर्थी
Azamgarh Latest News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक साथ दो भाइयों की अर्थी घर से निकली. इस घटना के बाद इलाके के चरों तरफ कोहराम फ़ैल गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव में दो अलग-अलग हादसे में दो सगे भाईयों की मौत का मामला सामने आया है. जिले के अतरौलिया के पवनी गांव के रहने वाले विफई उर्फ विनोद शर्मा ( 32) और सुनील शर्मा ( 29) की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई. विफई, सुनील, आनंद, हनुमान चार भाई थे. दूसरे नंबर के भाई की मृत्यु दो वर्ष पूर्व बीमार के कारण हो गई थी. विफई और सुनील दोनों महराजगंज स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करते थे.
जानकारी के मुताबिक, विफई दो वर्ष से बीमार चल रहा था. जो इस भीषण गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाया. जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण विफई की मौत हो गई. तभी भाभी ने कॉल करके बाताया कि तुम्हारे भैया की मौत हो गई. भाई के मौत की जानकारी मिलते ही दूसरा भाई महाराजगंज से साइकिल से अपने घर आ रहा था, इसी दौरान मां चंद्रावती कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार सुनील को जोरदार टक्कर मार दी. तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगते ही सुनील की मौके पर ही मौत हो गई.
22 साल पहले हुआ अपहरण, भीख मांगकर किया गुजारा, 29 की उम्र में मिली मां… युवक को याद थीं सिर्फ दो बातें
एक साथ निकली दोनों भाइयों की अर्थी
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों सगे भाइयों की आधे घंटे के भीतर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों भाइयों की अर्थी घर से एक साथ निकली. मृतक की पत्नी सुमन और गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दोनों युवकों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं इस बारे में कप्तानगंज थाने की पुलिस का कहना है कि मृतक के इकलौते भाई की तरफ से तहरीर प्राप्त की जा चुकी है. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Azamgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 21:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed