क्या ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल होंगी BJP की रूपा गांगुली कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज़
क्या ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल होंगी BJP की रूपा गांगुली कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज़
West Bengal Politics: हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाजपा नेता रूपा गांगुली और तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
कोलकाता. बंगाल की राजनीति में एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने एक सामाजिक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में गांगुली, ममता बनर्जी की पार्टी यानी टीएमसी में शामिल हो सकती हैं.
हालांकि गांगुली और घोष ने दोनों ही इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया और कहा कि उसमें कोई राजनीति नहीं है. हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
कुणाल घोष ने बताई मिलने की वजह
घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी कार्यक्रम में मिले. हम अलग अलग राजनीतिक दलों से हैं लेकिन वह मेरी बड़ी बहन जैसी हैं. हमारी किशोरावस्था के दौरान वह प्रसिद्ध कलाकार थीं जिन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. किसी को भी हमारी शिष्टाचार भेंट से कोई राजनीतिक मतलब निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए.’
गांगुली का भी इनकार
बाद में रूपा गांगुली ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से बात करने का मतलब उसमें (उस दल में ) शामिल होने की संभावना नहीं होती है. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.
7 साल से बीजेपी में
गांगुली 2015 में भाजपा में शामिल हुई थीं. पार्टी ने उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था. साल 2016 में, उन्हें राज्यसभा के लिए नोमिनेट किया गया था. उन्होंने राज्य में 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनावों में भाग लिया.
टीएमसी में शामिल हो रहे नेता
हाल के दिनों में बीजेपी के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पार्टी सांसद अर्जुन सिंह और इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित पांच विधायकों ने पिछले साल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद टीएमसी में शामिल हुए थे. इसके अलावा राजीव बनर्जी और सब्यसाची दत्ता जैसे कई वरिष्ठ टीएमसी नेता भी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले संगठन में लौट आए थे. ऐसे में भाजपा की राज्य इकाई अपने नेताओं को एक साथ रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Roopa Ganguly, TMCFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 08:20 IST