ट्रैनिंग प्यार और शादी! हरियाणा के IAS का यूपी की IPS अफसर पर आया दिल

हरियाणा के हिसार के रहने वाले आईएएस अफसर अभिनव सिवाच ने यूपी की आईपीएस अफसर आशना से शादी की है. दोनों ने बीते 27 नवंबर को सात फेरे लिए और हिसार में रिसेप्शन दी. सिविल सेवा परीक्षा में आशना ने 116 रैंक हासिल किया था. दोनों एक ही बैच के अफसर हैं और साथ में ट्रेनिंग की थी और उसी दौरान प्यार परवान चढ़ा.

ट्रैनिंग प्यार और शादी! हरियाणा के IAS का यूपी की IPS अफसर पर आया दिल