नया पंबन ब्रिज बनने के बाद 111 साल पुराने पुल का क्या होगा रेलवे का फैसला

News Pamban Bridge- पिछले दो साल से अधिक समय से पुराना पंबन ब्रिज सुरक्षा कारणों से बंद कर है, जो अपनी उम्र पूरी कर चुका है. सवाल उठता है कि नया पुल चालू होने के बाद पुराना पुल का क्‍या होगा? भारतीय रेलवे ने इस संबंध में फैसला ले लिया है.

नया पंबन ब्रिज बनने के बाद 111 साल पुराने पुल का क्या होगा रेलवे का फैसला