भारत के रूस से सस्ता तेल खरीदने पर बौखलाया यूक्रेन कहा- इसकी हर बूंद में हमारा खून मिला है
भारत के रूस से सस्ता तेल खरीदने पर बौखलाया यूक्रेन कहा- इसकी हर बूंद में हमारा खून मिला है
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस और भारत की ऑयल डील को लेकर तीखी टिप्पणी की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस से जो भी तेल का बैरल भारत पहुंचाया जा रहा है, उसमें यूक्रेन के लोगों का खून मिला हुआ है.
हाइलाइट्सयूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें भारत की तरफ से यूक्रेन को मजबूत समर्थन की उम्मीद थी.यूक्रेन ने भारत और रूस के बीच हुए सौदे पर टिप्पणी किया है.भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से तेल खरीदने के फैसले को सही बताया है.
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत रूस से तेल खरीद रहा है. इसके चलते अमेरिका सहित कई देश इस फैसले को लेकर भारत की आलोचना कर रहे हैं. वहीं थाईलैंड में आज भारत के विदेश मंत्री ने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है. इस कड़ी में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस और भारत की ऑयल डील को लेकर तीखी टिप्पणी की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस से जो भी तेल का बैरल भारत पहुंचाया जा रहा है, उसमें यूक्रेन के लोगों का खून मिला हुआ है. विदेश मंत्री ने आगे भारत को दिलाने के लहजे से कहा कि उन्होंने युद्ध के दौरान यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस भेजने में मदद की थी.
बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो ने कहा कि हम हमेशा कृषि उत्पादों विशेष रूप से सरसों के तेल में बहुत प्रतिबद्ध सप्लायर और व्यापारी थे. साथ ही यह भी कहा कि हमें भारत की तरफ से यूक्रेन को मजबूत समर्थन की उम्मीद थी. विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन भारत का हमेशा भरोसेमंद साथी रहा है लेकिन रूस से तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के लोगों का खून खरीद रहा है. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तमाम आलोचनाओं के खिलाफ एक कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के फैसले को सही ठहराते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ा बयान दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी देश ऊर्जा की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए बेहतर सौदा करने की कोशिश करते हैं और भारत भी ठीक यही काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेल और गैस की कीमतों अनुचित तौर पर अधिक हैं और बहुत सारे पुराने आपूर्तिकर्ता यूरोप को तेल बेच रहे हैं क्योंकि यूरोप रूस से कम तेल खरीद रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: India, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 21:18 IST