डोनाल्ड ट्रंप की जीत से क्या झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव पर भी पड़ेगा असर

महाराष्ट्र, यूपी, झारखंड और बिहार में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर मुस्लिमों में अच्छी छवि नहीं है. ऐसे में बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा चुनावों में उठा सकती है. पढ़ें यह रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से क्या झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव पर भी पड़ेगा असर
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से कई देशों की राजनीतिक पार्टियां जश्न मना रही है. ट्रंप की जीते से इटली, जापान और वियतनाम जैसे देशों में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि अमेरिका में जब सत्ता परिवर्तन होता है तो दुनिया के दूसरे देशों में इमिग्रेशन पॉलिसी, सैन्य पॉलिसी और आर्थिक पॉलिसी को लेकर बदलाव के संकेत मिलने लगते हैं. लेकिन, भारत में डोनाल्ड ट्रंप की जीत कुछ राजनीतिक बदलाव की संभावनाएं से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, भारत में भी इस समय महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में हिंदू वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी ट्रंप कार्ड यहां खेल सकती है? अगर पीएम मोदी और सीएम योगी झारखंड और महाराष्ट्र में ‘ट्रंप कार्ड’ खेलते हैं तो इसका साइड इफेक्ट की भी संभावनाएं से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, ट्रंप कार्ड खेलने से इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ भी सकता है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव जैसे नेता बीजेपी के ट्रंप कार्ड पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार ने क्यों बदला गियर? BJP से अलग शुरू की ड्राइविंग, योगी और फडणवीस के नारे से किया किनारा ट्रंप की जीत से महाराष्ट्र और झारखंड पर भी पड़ेगा असर? आपको बता दें कि भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बीजेपी सबसे ज्यादा खुशी नजर आ रही है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी को ट्रंप की राजनीतिक पॉलिसी काफी सूट करती है. खासकर, पीएम मोदी और योगी की राजनीति ट्रंप की राजनीति के इर्द-गिर्द ही हाल के वर्षों में घूम रही है. इसलिए आने वाले दिनों में या फिर भारत में हो रहे मौजूदा उपचुनावों में हिंदू विचारधारा की बात करने वाली पार्टियां अगर ट्रंप की जीता का फायद उठा ले तो इसमें अचरज नहीं होनी चाहिए. क्या एक बार फिर से मोदी-ट्रंप दिखेंगे साथ-साथ? आपको बता दें कि भारत का अमेरिका के साथ काफी हित जुड़ा हुआ है. हालांकि, ये हित आर्थिक, वीजा या फिर सैन्य गतिविधियों से संबंधित है. लेकिन, अगर पाकिस्तान या चीन जम्मू-कश्मीर को लेकर कुछ राजनीतिक बयानबाजी करती है तो फिर भारत को भी अमेरिका का साथ मिलना बहुत जरूरी हो जाएगा. क्योंकि, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप में अच्छी दोस्ती है. ऐसे में ज्यादा उम्मीद की जाएगी कि अमेरिका भारत के हित का साथ दे. अगर अमेरिका भारत का साथ देगा तो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कई भारतीय पार्टियों को मिर्ची लग सकती है. मुस्लिम वोट बैंक में ध्रुवीकरण का फायदा कौन उठाएगा? भारत में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के आलावा भी कई अन्य सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ये चुनाव ऐसे वक्त पर हो रहे हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो चुकी है. क्योंकि,  अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की छवि दक्षिणपंथी विचारधारा से है जो बीजेपी के विचारधारा से काफी मेल खाती है. ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में मुस्लिम वोटों को देखते हुए हिंदी वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है और जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकती है. Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Donald Trump, Jharkhand election 2024, Maharashtra election 2024, Mamta Banerjee, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed