BJP ने सांसद जयंत सिन्हा को जारी किया कारण बताओ नोटिस

बीजेपी ने पार्टी के नए उम्मीदवार के चयन के बाद चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होने पर हजारीबाग के मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

BJP ने सांसद जयंत सिन्हा को जारी किया कारण बताओ नोटिस
हजारीबाग. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया. उन्होंने पार्टी के नए उम्मीदवार के चयन के बाद चुनाव-प्रचार में भी हिस्सा नहीं लिया. उनका मतदान केन्द्र सदर प्रखंड के हुपाद में था. जहां उनके पिता पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा उनकी माता नीलिमा सिन्हा ने मतदान किया लेकिन जयंत सिन्हा मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे. दिनभर उनके समर्थक और शुभचिन्तक इंतजार करते रहें. देर शाम तक सिन्हा हजारीबाग मतदान करने के लिए नहीं आए. ऐसे में इसे लेकर पार्टी ने भी संज्ञान लिया है और उन्हें नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने उनसे ये पूछा है कि ‘आखिर आपने चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार में हिस्सा नहीं लिया और न ही संगठनात्मक कामों में. यहां तक कि मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.’ दूसरी ओर स्थानीय मुखिया ने जानकारी दी कि जयंत सिन्हा हर बार चुनाव देने के लिए आते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने मतदान प्रक्रिया हिसाब नहीं लिया है. जहां एक ओर जनप्रतिनिधि सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं तो दूसरी ओर वर्तमान सांसद ने चुनावी प्रक्रिया खुद को दुर रखा है .यह कहीं न कहीं गलत संदेश लोगों के बीच भी देता है. Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 22:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed