मुंबई बम धमाकों के दोषी की कोल्हापुर जेल में हत्या मामूली बात पर जानलेवा हमला

मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी की जेल मे हत्या कर दी गई. उसकी हत्या कोल्हापुर के कलांबा जेल में बंद 5 कैदियों ने की है.

मुंबई बम धमाकों के दोषी की कोल्हापुर जेल में हत्या मामूली बात पर जानलेवा हमला
मुंबई. मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी की जेल मे हत्या कर दी गई. उसकी हत्या कोल्हापुर की कलांबा जेल में बंद 5 कैदियों ने की है. हमले में मारे गए दोषी का नाम मोहम्मद अली खान उर्फ मनोज कुमार भवरलाल गुप्ता था. 70 साल का मनोज गुप्ता 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों का दोषी था और उम्र कैद की सजा काट रहा था. मनोज बम धमाकों के लिए आरडीएक्स और हथियार लैंडिग में शामिल था. कोल्हापुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि जेल के स्नानागार में नहाने को लेकर अन्य कैदियों के साथ बहस होने के बाद मोहम्मद अली खान पर हमला किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘बहस के बीच कुछ विचाराधीन कैदियों ने नाली के ऊपर से लोहे की जाली उठाई और उससे खान के सिर पर वार किया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’ Arunachal, Sikkim Chunav Result 2024: अरुणाचल में BJP की प्रचंड जीत, 46 सीटों पर कब्जा, सिक्किम में SKM ने सभी को रौंदा हमलावरों की पहचान प्रतीक उर्फ पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास के रूप में हुई है. कोल्हापुर पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे. Tags: Big crime, Crime News, Maharajganj NewsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 23:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed