BJP का यह सांसद करने जा रहा फ‍िल्‍म साइन किए कई प्रोजेक्‍ट

अभ‍िनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने केरल में बीजेपी के ल‍िए पहली सीट जीतकर इत‍िहास रच दिया है. उन्‍होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं.

BJP का यह सांसद करने जा रहा फ‍िल्‍म साइन किए कई प्रोजेक्‍ट
तिरुवनंतपुरम, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद जहां सरकार बनाने की तैयारी है, वहीं ऐत‍िहास‍िक जीत दर्ज करने वाल बीजेपी का एक सांसद फ‍िल्‍में करने जा रहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि जिन प्रोजेक्‍ट को वो साइन कर चुके हैं, उन्‍हें पूरा करेंगे. इनका नाम सुरेश गोपी है,जो केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद बने हैं. सुरेश गोपी दक्ष‍िण भारत के काफी फेमस एक्‍टर हैं. राजनीत‍ि में आने से पहले से वे फ‍िल्‍में कर रहे हैं और लोग उन्‍हें काफी पसंद करते हैं. लोकसभा चुनाव में केरल में बीजेपी के लिए पहली सीट जीतकर उन्‍होंने इत‍िहास रच दिया है. उन्होंने सीपीआई के वीएस सुनील कुमार और मौजूदा कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन को हराकर त्रिशूर लोकसभा सीट पर बीजेपी का झंडा बुलंद किया है. सुरेश गोपी ने अपने निकटतम प्रत‍िद्वंद्वी को 74,686 वोटों के भारी अंतर से हराया है. चुनाव जीतने के बाद उनके फैंस के मन में सवाल है कि क्या वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना लेंगे? इस पर गोपी ने कहा है कि वह पहले उन प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, जिन्हें वह साइन कर चुके हैं. पिछले साल तक जब वे राज्यसभा के ल‍िए मनोनीत क‍िया गया था, तब भी उन्होंने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को जारी रखा. लोकसभा चुनाव में ऐत‍िहास‍िक कामयाबी के बाद जब उनसे फिल्म जगत में बने रहने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह पहले कमिटेड प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहते हैं. गोपी ने कहा, मेरे पास ममूटी की प्रोडक्शन कंपनी का एक प्रोजेक्ट है. इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा, मेरे पास बिजनेसमैन गोकुलम गोपालन की प्रोडक्शन फर्म के साथ तीन प्रोजेक्ट्स हैं. उनमें से एक 100 करोड़ रुपये बजट वाली पैन-यूनिवर्स फिल्म है. इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसे मैंने राज्यसभा सदस्य रहते हुए फिल्में की, वैसी ही फिल्में मैं अब भी करता रहूं. कैबिनेट में संभावित जगह के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गोपी ने कहा कि वह हमेशा पार्टी के कहे अनुसार काम करेंगे. वह कौन सा पोर्टफोलियो पसंद करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ऐसा पोर्टफोलियो जो 10 अलग-अलग विभागों को देख सके. उनके एक्टिंग करियर की बात करें, तो गोपी ने अपने 32 साल के करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की है. उन्होंने ‘मणिचित्राथाझु’, ‘ए नॉर्दर्न स्टोरी ऑफ वेलोर’ और ‘ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु’ समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने 1998 में आई फिल्म ‘कलियाट्टम’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था. सुरेश गोपी अक्टूबर 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्‍हें प्रत्‍याशी बनाया गया था, लेकिन त्रिशूर से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. दो साल बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. दो बार हार झेलने के बावजूद उनके कदम नहीं डिगे. आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी ऐत‍िहास‍िक जीत हुई. FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 23:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed