ईरानी को पछाड़ने वाले किशोरी लाल कितने अमीर कैसे आए गांधी परिवार के करीब
ईरानी को पछाड़ने वाले किशोरी लाल कितने अमीर कैसे आए गांधी परिवार के करीब
राजीव गांधी की मौत के बाद जब सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में उतरीं तो किशोरी लाल शर्मा एक तरीके से उनके दाहिने हाथ बन गए. उनके साथ लगातार रायबरेली और अमेठी जाते रहे.
Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में कई राज्यों और सीटों पर बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) से पिछड़ गई हैं. ईरानी ने पिछली बार कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा?
किशोरी लाल शर्मा या केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. वह पहली बार 80 के दशक में गांधी परिवार के करीब आए. धीरे-धीरे राजीव गांधी से नजदीकी बढ़ी. साल 1983 में जब पहली बार राजीव गांधी ने रायबरेली और अमेठी में कदम रखा, तब शर्मा भी उनके साथ वहां गए. राजीव गांधी की असमय मौत के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते और गहरे हुए. एक तरीके शर्मा, गांधी परिवार के ही होकर रह गए.
सोनिया गांधी के दाहिने हाथ
राजीव गांधी की मौत के बाद जब सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में उतरीं तो किशोरी लाल शर्मा एक तरीके से उनके दाहिने हाथ बन गए. उनके साथ लगातार रायबरेली और अमेठी जाते रहे. जब सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल के लिए अमेठी सीट छोड़ी तो किशोरी शर्मा को अमेठी का जिम्मा सौंप दिया. तब से वह लगातार राहुल गांधी का इलेक्शन मैनेज करते आ रहे थे.
कैसे अमेठी में बनाई पैठ?
2004 में जब पहली बार राहुल गांधी अमेठी से सांसद बने, तब से लगातार किशोरी लाल शर्मा उनके साथ वहां जाते रहे. राहुल की अनुपस्थिति में भी संसदीय क्षेत्र का सारा कामकाज वही संभालते थे. शर्मा को करीब से जानने वाले बताते हैं कि जब तक राहुल गांधी अमेठी से सांसद थे, तब तक किशोरी लाल शर्मा का हर दूसरे महीने अमेठी आना-जाना होता रहा. राहुल की हार के बाद भी उन्होंने अमेठी नहीं छोड़ा और वहां के लोगों के संपर्क में रहे. दिल्ली में इलाज से लेकर तमाम दूसरी चीजों में अमेठी के लोगों की मदद करते रहे.
केएल शर्मा की अमेठी के हर गांव-मोहल्ले तक पैठ थी. इसी वजह से इस बार कांग्रेस ने उन्हें अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव मैदान में उतारा.
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं शर्मा?
किशोरी लाल शर्मा ने अपनी चुनावी हलनामें में बताया है कि वह करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि उनकी पत्नी किरण बाला पर 4 करोड़ से ज्यादा का कर्ज भी है. किशोरी लाल शर्मा के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है और न ही कोई ज्वेलरी वगैर है. उनके बैंक खाते में 98 लाख के आसपास जमा हैं और दो लाख के आसपास हाथ में नगदी थी.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed