दिल्ली के इस योग संस्थान में लगती है OPD योग से होता है मरीजों का इलाज
दिल्ली के इस योग संस्थान में लगती है OPD योग से होता है मरीजों का इलाज
दिल्ली के मोरारजी देसाई योग संस्थान में रोजाना मरीजों के लिए ओपीडी लगती है. यहां योग के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है. आइए जानते हैं ओपीडी की फीस और यहां रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में...
योग से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव है. यही वजह है कि सिर्फ योग से जुड़े हुए विशेषज्ञ ही नहीं बल्कि मॉडर्न साइंस से जुड़े अस्पतालों में भी मरीजों के संपूर्ण इलाज के लिए दवाओं के साथ-साथ योग चिकित्सा को शामिल किया जाने लगा है. हालांकि योग सिर्फ घर पर बैठकर करने वाले आसन नहीं हैं, बल्कि पूरी इलाज पद्धति है और इसके अस्पताल भी चल रहे हैं. आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे योग संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बाकायदा योग की ओपीडी लगती है. दूर-दराज से मरीज सिर्फ योग चिकित्सा लेने आते हैं.
यह संस्थान है दिल्ली के गोल डाक खाना के पास स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान. यहां योग की पढ़ाई भी होती है, योग सिखाया भी जाता है और योग से मरीजों का इलाज भी किया जाता है. यहां रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी लगती है और बाहर से आए मरीजों को देखा जाता है. आइए जानते हैं यहां इलाज कराने के पूरे प्रोसेस के बारे में..
ये भी पढ़ें
आप भी पहनते हैं फैशन वाले चश्मे? आंखों पर पड़ सकते हैं भारी, नजर को लेकर पढ़ लें डॉ. की सलाह
50 रुपये में कटती है ओपीडी की पर्ची
मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में कार्यरत योग थेरेपिस्ट सीमा सागर बताती हैं, ‘कोई भी मरीज जब ओपीडी में आता है तो वह 50 रुपये जमा करके ओपीडी की पर्ची कटाता है और फॉर्म भरता है. मरीज की समस्या और उनकी मेडिकल हिस्ट्री के हिसाब से डॉक्टर उन्हें परामर्श देते हैं और उन्हें रेफर करते हैं. मरीज को जो भी स्वास्थ्य समस्या होती है, उसके अनुसार उन्हें थेरेपिस्ट के पास भेजा जाता है, जहां उन्हें सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, रिलेक्सेशन आदि कराए जाते हैं.
जनरल फिटनेस के लिए भी कराए जाते हैं योग
अगर मरीजों की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें जनरल फिटनेस के लिए योग करना है तो इसके लिए हेल्थ प्रमोशन प्रोग्राम के सेशन्स चलते हैं. ये सुबह 6-7 और 7-8 बजे तक चलते हैं. इसके बाद 8-9, 9-10, 10-11, 11-12 तक जो क्लास चलती हैं, वे सभी मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं के अनुसार चलती है.
ग्रुप थेरेपी से लेकर परामर्श तक
सीमा बताती हैं कि मरीजों की विशेष स्थिति को देखते हुए पहले 5-10 इंडिविजुअल क्लास ली जाती हैं. जब वे सहज हो जाते हैं तो उन्हें बाद ग्रुप थेरेपी में शामिल किया जाता है. मरीजों के इंडिविजुअल कंसल्टेशन के लिए 150 रुपये फीस जमा होती है. जो मरीज ग्रुप थेरेपी में सहज नहीं होते, उन्हें घर पर योग क्रियाएं करने की सलाह दी जाती है और बीच-बीच में परामर्श के लिए बुलाया जाता है. अगर मरीज को बीपी, डायबिटीज जैसी समस्याएं हैं तो उनकी शारीरिक स्थिति के हिसाब से उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए यौगिक क्रियाएं कराई जाती हैं.
कोई भी मरीज यहां करा सकता है इलाज
बता दें कि इस राष्ट्रीय योग संस्थान में सोमवार से शुक्रवार के बीच में कोई भी मरीज आकर ओपीडी में इलाज करा सकता है और योग चिकित्सकों से परामर्श ले सकता है. इसके अलावा सामान्य फिटनेस के लिए इच्छुक लोग भी यहां क्लासेज ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
24 घंटे में 24 प्लास्टिक सर्जरी, किसी का बनाया हाथ तो किसी की आइब्रो, दिल्ली के इस सरकारी अस्पताल ने बनाया रिकॉर्ड
Tags: Benefits of yoga, Delhi news, International Day of YogaFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed