विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार का बड़ा फैसला किसानों के लिए 630 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा

Gujarat News: गुजरात में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से नुकसान का सामना कर रहे किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया. विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) से पहले सरकार ने किसानों के लिए 630.4 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है.

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार का बड़ा फैसला किसानों के लिए 630 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने 14 जिलो में मानसून के दौरान भारी बारिश की वजह से नुकसान का सामना करने वाले किसानों के लिए शुक्रवार को 630.4 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. राज्य सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी तारीख की घोषणा हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राहत पैकेज को मंजूरी दी गई. उन्होंने बताया कि इससे 14 जिलों के 2,554 गांवों के करीब 8 लाख किसानों को लाभ होने की उम्मीद है. गुजरात सरकार ने किसानों के लिए की राहत पैकेज की घोषणा अधिकारियों ने बताया कि पैकेज की घोषणा छोटा उदयपुर, नर्मदा, पंचमहल, नवसारी, वलसाड, डांग, तापी, सूर, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी, पोरबंदर, आणंद और खेड़ा जिले में नुकसान आकलन सर्वे करने के बाद की गई है. ये भी पढ़ें: गुजरात के ये 4 टूरिस्ट प्लेस हैं बेहद अनोखे, अद्भुत नजारों से हो जाएगा प्यार आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए मुआवजा उन किसानों को दिया जाएगा जिनकी फसल खरीफ सत्र में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराब हो गई है. इनमें केले की फसल शामिल नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Farmer, Gujarat news, Heavy rainFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 18:03 IST