भारत जोड़ो यात्रा में ‘KGF-2’ का गाना बजाकर फंसी कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
भारत जोड़ो यात्रा में ‘KGF-2’ का गाना बजाकर फंसी कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
Rahul Gandhi against Case filed: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ-2’ के संगीत का उपयोग करना कांग्रेस नेताओं को भारी पड़ गया. केजीएफ 2 के संगीत के उपयोग को अनधिकृत बताते हुए राहुल गांधी समेत पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. ‘एमआरटी म्यूजिक’ का प्रबंधन करने वाले एम नवीन कुमार ने इसे कॉपीराइट बाताते हुए मामला दर्ज कराया.
हाइलाइट्सट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो, फिल्म के गानों का अनाधिकृत उपयोगध्वनि रिकॉर्डिंग ‘केजीएफ-2’ के हिंदी संस्करण का हिस्सा है
बेंगलुरु. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ-2’ के संगीत का उपयोग करना कांग्रेस नेताओं को भारी पड़ गया. केजीएफ 2 के संगीत के उपयोग को अनधिकृत बताते हुए राहुल गांधी समेत पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. ‘एमआरटी म्यूजिक’ का प्रबंधन करने वाले एम नवीन कुमार ने इसे कॉपीराइट बाताते हुए मामला दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक यशवंतपुर पुलिस थाने में शुक्रवार को ‘कॉपीराइट अधिनियम’ और सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत जयराम रमेश, सुप्रिया और राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ‘एमआरटी म्यूजिक’ का प्रबंधन करने वाले एम नवीन कुमार द्वारा ‘केजीएफ-2’ के संगीत का अनाधिकृत उपयोग किये जाने का लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.
ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यात्रा के दो वीडियो पोस्ट किये, जिनमें ‘केजीएफ-2’ के दो लोकप्रिय गानों का इस्तेमाल बिना इजाजत के किया गया है.
ध्वनि रिकॉर्डिंग ‘KGF-2’ के हिंदी संस्करण का हिस्सा है
कुमार ने आरोप लगाया कि ये वीडियो शिकायतकर्ता के स्वामित्व वाले लोकप्रिय ध्वनि रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर बनाये गये. वह ध्वनि रिकॉर्डिंग ‘केजीएफ-2’ के हिंदी संस्करण का हिस्सा है.
दरअसल राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा दक्षिण भारत से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी. कांग्रेस को इस यात्रा से अपनी सियासी जमीन मजबूत करने को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. यात्रा में लोगों की भारी भीड़ पहुंचने का भी दावा किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Karnataka News, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 05:00 IST