ऐसा विरोधी अब नहीं दिखताराजनीति में शून्यता सुशील मोदी पर भावुक हुए शिवानंद
ऐसा विरोधी अब नहीं दिखताराजनीति में शून्यता सुशील मोदी पर भावुक हुए शिवानंद
Shivanand Tiwari Facebook Post on Sushil Kumar Modi : शिवानंद तिवारी ने अपने भावुक स्मरण में दिवंगत सुशील कुमार मोदी से जुड़ी जिन बातों का जिक्र किया है वह बिहार की राजनीतिक संस्कृति पर एक बड़ी टिप्पणी है. शिवानंद तिवारी के अनुसार, सुशील मोदी उस राजनीति के प्रतिनिधि थे जहां विचारधाराएं तो टकराती थीं, लेकिन रिश्ते कभी नहीं टूटते थे. सुशील मोदी के निधन के सथ ही बिहार की राजनीति ने सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि संवाद और संतुलन का एक सेतु खो दिया है.