Bhavnagar East Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या आज टूटेगा बीजेपी का किला जानें अपडेट

Bhavnagar East Assembly Election Result 2022: भावनगर ईस्‍ट विधानसभा चुनाव (Bhavnagar East Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Bhavnagar East Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या आज टूटेगा बीजेपी का किला जानें अपडेट
Bhavnagar East Assembly Election Result  2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. भावनगर ईस्‍ट सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. इस सीट पर पिछले 27 सालों से बीजेपी कोई चुनाव नहीं हारी है. इस बार भाजपा ने  सेजल राजीव कुमार पांड्या (Sejal Rajeev Kumar Pandya) को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस ने बलदेव सोलंकी (Baldev Solanki) और आम आदमी पार्टी ने हाम‍िर राठौड़ (Hamir Rathod) चुनावी मैदान में भाजपा को टक्कर दे रहे हैं. इस बार भावनगर में क्या होगा चुनावी नतीजों में यह कुछ देर में पता चलेगा. 2017 में भाजपा ने मारी थी बाजी 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विभावरी दवे ने बाजी मारी थी जिन्हें कुल 87,323 वोट मिले थे. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस की नीताबेन बाबुभाई राठौड़ को कुल  64,881 वोट मिले थे. 2017 विधानसभा चुनाव में जीत-हार का अंतराल 22,442 वोटों का रहा था. वर्तमान MLA विभावरी दवे ने 2007 और 2012 में भी लगातार जीत दर्ज की थी.  2.65 लाख मतदाता चुनावी महापर्व में लिया भाग भावनगर ईस्‍ट विधानसभा सीट (Bhavnagar East Assembly Seat) पर कुल वोटर्स की संख्‍या 265787 है. पुरुष वोटर्स की संख्या 1,35,232 तो महिला वोटर्स की संख्या 130552 है. इस सीट पर रेजिस्टर्ड ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या मात्र 3 है.  भावनगर ईस्‍ट विधानसभा सीट की दिलचस्प बातें 1990 से इस विधानसभा सीट से बीजेपी कभी भी चुनाव नहीं हारी है. आखिरी बार कांग्रेस ने यहां से 1985  में जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार रहते हुए विभावरी दवे ने 2007, 2012, और 2017 में विधानसभा चुनाव की जीत की हैट्रिक पूरी की थी.  ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:05 IST