शुरू हो गया एक और एक्सप्रेसवे! अब 3 घंटे में नाप देंगे 2 बड़े शहर
शुरू हो गया एक और एक्सप्रेसवे! अब 3 घंटे में नाप देंगे 2 बड़े शहर
New Expressway : देश को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे मिलने वाला है. इसका ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसके तैयार होने के बाद आप 2 बड़े शहरों के बीच की दूरी को महज 3 घंटे में पूरा कर सकेंगे. खास बात ये है कि यह एक्सप्रेसवे 3 बड़े राज्यों से गुजरेगा जो कर्नाटक से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के रास्ते तमिलनाडु तक जाएगा.