नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपत्ति ने युवती से ऐंठे साढ़े 3 लाख फिर बना लिया अश्लील वीडियो गिरफ्तार

Jabalpur News: जबलपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दंपत्ति ने एक युवती से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए. आरोपी दंपत्ति ने ना सिर्फ पीड़िता से पैसे ऐंठे बल्कि उसे बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया. मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने पति-पत्नी को डिंडौरी से गिरफ्तार कर लिया.

नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपत्ति ने युवती से ऐंठे साढ़े 3 लाख फिर बना लिया अश्लील वीडियो गिरफ्तार
हाइलाइट्ससरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगीआरोपी दंपत्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जबलपुर. जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक लड़की को ठगने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपत्ति ने ना सिर्फ पीड़िता से पैसे ऐंठे बल्कि उसे बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को डिंडौरी से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बरगी थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रिया शर्मा की मुलाकात विपिन पांडे और उसकी पत्नी अंबिका प्यासी से हुई थी. मुलाकात के दौरान पति-पत्नी ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये देने पर पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा दिया था. प्रिया शर्मा ने उन्हें करीब 1 लाख रुपये अलग-अलग माध्यमों से बयाना के रूप में दे दिए. 4 जुलाई को विपिन पांडे ने प्रिया को भोपाल जाने का झांसा देकर बरगी स्थित घर पर बुलाया जहां ड्रिंक में उसे नशीली दवा मिलाकर दे दी. जब प्रिया बेहोश हो गई तो आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिए और तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उसके घर पर छोड़ दिया. दो दिन बाद विपिन पांडे और उसकी पत्नी ने प्रिया को फोन करके उससे और पैसे मांगे. साथ ही धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसके वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर देंगे. पीड़िता ने बरगी पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. घटनाक्रम चूंकि गढ़ा थाना क्षेत्र था इसलिए बरगी थाना पुलिस ने मामला जीरो एफआईआर दर्ज कर केस डायरी गढ़ा पुलिस को सौंप दी. गढ़ा थाना पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और शनिवार को आरोपी पति-पत्नी को डिंडौरी से गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल पुलिस को उनके पास एक पासबुक मिली है जिसमें लेनदेन की एंट्री मिली है. अब पुलिस आरोपियों से और रकम बरामद करने के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितने लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 06:22 IST