कोहरे के कहर से बचने की तैयारी पूरी दिल्ली मदद के लिए तैयार जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सर्दियों के लो विजिबिलिटी मौसम से निपटने के लिए CAT-III ILS, रनवे लाइटिंग, ग्राउंड तैयारी और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती जैसे बड़े कदम उठाए हैं. पिछले साल 80 से अधिक डाइवर्टेड फ्लाइट्स संभाल चुका एयरपोर्ट इस बार भी पूरी तरह तैयार है.