ठाकरे के खिलाफ बोलने के लिए दबाव डाला फडणवीस पर पूर्व गृहमंत्री का आरोप
ठाकरे के खिलाफ बोलने के लिए दबाव डाला फडणवीस पर पूर्व गृहमंत्री का आरोप
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीन साल पहले गठबंधन सरकार को गिराने के लिए उन पर दबाव डाला था...
मुंबई: अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दिए गए एक बयान से सनसनी मचा दी है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीन साल पहले गठबंधन सरकार को गिराने के लिए उन पर दबाव डाला था. वहीं फडणवीस ने इन आरोपों से साफ इंकार किया है और कहा है कि खुद उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं.
अनिल देशमुख ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कई प्रमुख पदाधिकारियों के खिलाफ झूठे हलफनामे दायर करने के लिए उन पर दबाव डाला गया था. एनसीपी (शरद पवार) के दिग्गज नेता देशमुख ने कहा, मुझे बदले में ईडी और सीबीआई जांच से आजादी का वादा किया गया था.
अनिल देशमुख का कहना है कि यह प्रस्ताव फडणवीस की ओर से किसी मीडियेटर ने दिया था. उन्होंने कहा, इसके बाद मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे फोन पर बात की थी. देशमुख का कहना है कि मैं सही समय आने पर हर एक बात का खुलासा करूंगा. उन्होंने कहा, फडणवीस के सहयोगी ने कई बार मुझसे मुलाकात की और हमारे बीच फोन पर बातचीत करवाई. एक बार, फडणवीस ने मुझसे कहा कि वह रिव्यू के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स भेज रहे हैं. मुझे बताया गया कि अगर अजित पवार पर आरोप लगाना संभव नहीं है, तो मुझे ठाकरे और अनिल परब (शिवसेना) के खिलाफ बोलना चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक. देशमुख ने अपने आरोपों को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से जुड़े विवाद से जोड़ा है. ये वही परमबीर सिंह हैं जिन्होंने पूर्व मंत्री पर 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली योजना का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि फडणवीस ने उनके खिलाफ आरोपों की साजिश रची.
फडणवीस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि देशमुख की अपनी पार्टी के सदस्यों के पास उनके खिलाफ आपत्तिजनक ऑडियो-विजुअल सबूत हैं. उन्होंने कहा, अगर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए जाते रहे, तो मेरे पास इन सबूतों को सार्वजनिक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
Tags: Anil deshmukh, Devendra Fadnavis, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed