हैदराबाद का कमल धाम मंदिर तालाब पर बना कमल और भक्ति का अद्भुत संगम
Hyderabad News Hindi : दिल्ली के लोटस टेम्पल जैसी भव्यता लिए हैदराबाद का कमल धाम मंदिर अपने अनोखे डिजाइन और शांत माहौल से हर आगंतुक को आकर्षित करता है. तालाब के ऊपर कमल आकार में बना यह मंदिर न सिर्फ वास्तुकला का चमत्कार है बल्कि श्रद्धा और शांति का संगम भी है, जहां हर कोई सुकून का अनुभव करता है.
