शेख हसीना के ल‍िए खुशखबरीट्रंप की जीत से बांग्‍लादेश में होगा भारत का दबदबा

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत बांग्‍लादेश के ल‍िए नई सुबह की तरह है. शेख हसीना के अच्‍छे द‍िन फ‍िर लौट सकते हैं तो वहीं भारत का दबदबा एक बार फ‍िर बढ़ने की संभावना है.

शेख हसीना के ल‍िए खुशखबरीट्रंप की जीत से बांग्‍लादेश में होगा भारत का दबदबा
डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत का सबसे ज्‍यादा असर ज‍िन देशों पर होने वाला है, उनमें बांग्‍लादेश भी है. यह साबित हो चुका है क‍ि पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने एक खास रणनीत‍ि के तहत शेख हसीना सरकार का तख्‍तापलट करवाया. उन्‍हें अपना ही देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे भारत को झटका लगा. लेक‍िन बांग्‍लादेश की राजनीत‍ि पर नजर रखने वालों का मानना है क‍ि ट्रंप की जीत से पूरा खेल बदलने वाला है. एक बार फ‍िर बांग्‍लादेश में भारत का दबदबा होगा. यह जीत शेख हसीना के ल‍िए भी खुशखबरी लेकर आई है. एक और बात बांग्‍लादेश की अंतर‍िम सरकार चला रहे मुहम्‍मद यूनुस डोनाल्‍ड ट्रंप के कटु आलोचक रहे हैं. कई बार उनके ख‍िलाफ बयानबाजी भी की है. अब उनके भव‍िष्‍य पर भी संकट खड़ा होगा. ढाका ट्रिब्‍यून में कूटनीत‍िक मामलों के जानकार शफकत रब्बी ने इस पर एक लेख लिखा है. उन्‍होंने बताया क‍ि ट्रंप की जीत का बांग्‍लादेश पर क्‍या असर होने वाला है. भारत से रिश्ते कैसे बदल जाएंगे. उन्‍होंने लिखा है, ट्रंप की विदेश नीत‍ि अमेर‍िका फर्स्‍ट रहने वाली है. लेकिन इसके बाद वे बाइडन युग के सभी विवाद‍ित मसलों को सुलझाएंगे. यूक्रेन संकट हो या अमेर‍िका-मेक्‍स‍ि‍को बॉर्डर क्राइ‍सिस या फ‍िर मिडिल ईस्‍ट की स्‍थ‍ित‍ि… बांग्‍लादेश के ल‍िए उनका आना बेहद अहम है. क्‍योंक‍ि बांग्‍लादेश में अब जो कुछ होगा, वह ट्रंप की रडार पर होगा. शेख हसीना की पार्टी का मनोबल बढ़ेगा उन्‍होंने कहा, बांग्लादेश में अमेरिका की मौजूदगी हमेशा से सॉफ्ट पावर के रूप में रही है. भारत हार्ड पावर के रूप में बांग्‍लादेश में सीधी दखल रखता था. शेख हसीना के साथ घन‍िष्‍ठ संबंध होने की वजह से भारत को हमेशा इसका लाभ मिला. लेकिन बाइडन की करतूत ने भारत-बांग्‍लादेश संबंधों पर पानी फेर द‍िया. ट्रंप की जीत के बाद भारत का दबदबा एक बार फ‍िर बढ़ेगा. इतना ही नहीं, ट्रंप की जीत से शेख हसीना की पार्टी का भी मनोबल बढ़ेगा. वह फ‍िर से सत्‍ता हास‍िल करने की कोश‍िश करेंगे. हालांकि, यह मनोवैज्ञानिक ही रहेगा. शेख हसीना और उनसे जुड़े लोग बांग्‍लादेश लौटेंगे, इसकी संभावना अभी तो नजर नहीं आती. Trump Victory: भारत के दुश्मन संभल जाएं…डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत से जस्‍ट‍िन ट्रूडो की हालत खराब, चीन-पाक‍िस्‍तान बेचैन कैसे होगी ट्रंप तक पहुंच शफकत रब्बी ने लिखा, शेख हसीना के रणनीत‍िकार बीजेपी से जुड़े प्रवासी भारतीयों के माध्‍यम से ट्रंप प्रशासन तक आसानी से पहुंच बना लेंगे. बाइडन प्रशासन ऐसा कर पाना उनके ल‍िए काफी मुश्क‍िल था. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और बढ़ते इस्‍लामी आतंकवाद का जिक्र कर वे ट्रंप को समझाने की कोश‍िश करेंगे क‍ि फ‍िर शेख हसीना को वहां भेजने की कोश‍िश की जाए. इसके बाद ट्रंप सरकार शेख हसीना की बांग्‍लादेश वापसी का दबाव बना सकती है. हिन्‍दुओं की सुरक्षा डोनाल्‍ड ट्रंप खुलकर कह चुके हैं क‍ि बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं का उत्‍पीड़न वे बर्दाश्त नहीं करने वाले. अब उसका असर साफ-साफ दिखेगा. बांग्‍लादेश में इस्‍लामी कट्टरपंथ और ह‍िन्‍दुओं के उत्‍पीड़न से जुड़ी बातें अब उनके पास सीधे-सीधे जाएंगी. शेख हसीना के सहयोग‍ियों और ट्रंप प्रशासन में सीधा दखल रखने वाले प्रवासी भारतीयों के बीच घन‍िष्‍ट रिश्ता है. इसका वे फायदा उठाएंगे. बताएंगे क‍ि क‍िस तरह बांग्‍लादेश में इस्‍लामी कट्टरपंथ बढ़ रहा है. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में भी इस्‍लामी कट्टरपंथ के खात्‍मे की बात कहते रहे हैं. वहां की मीडिया का रुख भी बदल जाएगा और इन सबका फायदा शेख हसीना की पार्टी को मिलने वाला है. Tags: Bangladesh news, Donald Trump, Narendra modi, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 18:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed