8 सप्ताह में पहली बार कोरोना की रफ्तार में कमी जानिए अब कितने हैं नए मामले
8 सप्ताह में पहली बार कोरोना की रफ्तार में कमी जानिए अब कितने हैं नए मामले
New covid-19 cases: पिछले 8 सप्ताह में पहली बार कोरोना के मामले में कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 सप्ताह में पहली बार पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामले एक लाख से कम पाए गए. लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है.
हाइलाइट्सकोरोना के नए मामले एक सप्ताह में एक लाख से भी कम पॉजीटिव रेट भी घटकर 4 प्रतिशत से नीचे गोवा को छोड़ सभी राज्यों में नए मामलों में कमी
नई दिल्ली. पिछले तीन-चार महीनों से दुनिया भर में कोरोना को प्रकोप नए सिरे से बढ़ रहा था लेकिन पिछले सप्ताह देश में इस मामले में महत्वपूर्ण कमी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को खत्म हुए सप्ताह में पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना के कुल साप्ताहिक मामले एक लाख से कम आए. चाहे वह संघशासित प्रदेश हो या राज्य, हर जगह कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई. पिछले सात दिनों में पॉजीटिव रेट भी गिरकर 4 प्रतिशत के नीचे आ गई. 7 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा संभव हुआ है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस भी अब एक लाख से कम हो गए हैं.
टीओआई की खबर के मुताबिक न सिर्फ नए मामलों में बल्कि कोरोना से होने वाली मौत के मामलों में भी कमी आई है. पिछले सप्ताह कोरोना से 275 मौतें हुईं थी जबकि उससे पिछले सप्ताह यह संख्या 307 थी. पिछले सप्ताह यानी 15 अगस्त से 21 अगस्त के बीच कोविड-19 के 80 हजार नए मामले सामने आए जो 13 से 19 अगस्त वाले सप्ताह के मुकाबले 24 प्रतिशत कम है. क्योंकि इस दौरान 1.05 लाख नए मामले सामने आए थे. पिछले दो महीने के दौरान कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट को जिम्मेदार माना गया.
गोवा को छोड़ दें, तो शेष सभी राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में भारी कमी आई है. हालांकि इस दौरान स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण टेस्टिंग में भी कमी आई थी. दिल्ली में साप्ताहिक कोविड मामलों में 39 प्रतिशत की कमी देखी गई. रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में महाराष्ट्र में हालांकि बहुत कम गिरावट देखी गई. पिछले सप्ताह के मुकाबले यहां कोरोना के नए मामले में सिर्फ 4.5 प्रतिशत की कमी आई. दूसरी तरफ, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई. सिर्फ गोवा में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
कोरोना के एक्टिव केस भी एक लाख से नीचे आ गए हैं. सात दिनों का औसत पॉजीटिव रेट 3.85 प्रतिशत है जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 4.59 प्रतिशत कम है. पिछले सप्ताह दिल्ली में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. करीब 51 लोगों की मौत पिछले सप्ताह कोरोना से दिल्ली में हुई. लेकिन वर्तमान सप्ताह में यह घटकर 39 तक आ गई. रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में केरल में कोरोना से 45 लोगों की जान गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 08:23 IST