जब थानेदार बनकर पहुंचे भट्टी उड़ा दी बाहुबलियों की नींद कांपते थे गैंगेस्टर
जब थानेदार बनकर पहुंचे भट्टी उड़ा दी बाहुबलियों की नींद कांपते थे गैंगेस्टर
IPS RS Bhatti, DGP Bihar: बिहार कैडर के आईपीएस आरएस भट्टी चर्चा में हैं. कभी एक दौर था जब उनका नाम सुनते ही अपराधी कांपने लगते थे, क्योंकि आईपीएस के ट्रेनिंग पिरीयड के दौरान ही उन्होंने ऐसे कई अपराधियों पर नकेल कसी जिनका इलाके में काफी खौफ था. वह भी तब जब बिहार में अपराध अपने चरम पर था.
बिहार के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) को सीआईएसएफ को नया डीजी नियुक्त किया गया है. अभी वर्तमान में वह बिहार के डीजीपी हैं. आरएस भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई अमृतसर में ही हुई. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और आईपीएस अफसर बन गए. वह वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें बिहार कैडर अलॉट हुआ. आरएस भट्टी ने अपनी ट्रेनिंग में ही अपराधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों पर शिकंजा कसा था.
किस तारीख को आईपीएस बने थे भट्टी
आरएस भट्टी का जन्म पंजाब में 27 सितंबर 1965 को हुआ था. अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के बाद आरएस भट्टी ने यूपीएससी परीक्षा पास की. वह 20 अगस्त 1990 को बतौर आईपीएस नियुक्त हुए. इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग बिहार में हुई. कई पदों पर रहने के बाद उन्हें 18 दिसंबर 2022 को बिहार का डीजीपी नियुक्त किया गया था. आरएस भट्टी 30 सितंबर 2025 को रिटायर भी हो जाएंगे. अमृतसर के एक स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में आरएस भट्टी ने कहा था कि उन्हें पंजाबी होने पर गर्व है.
जब थानेदार बनकर बिहार पहुंचे भट्टी
बिहार में जब भी अपराध और पुलिस की चर्चा होती है, तो उसमें आरएस भट्टी का नाम भी लिया जाता है. दरअसल, यह बात उस समय की है. जब आईपीएस आरएस भट्टी अपने प्रोबेशन में वर्ष 1991-92 में भागलपुर पहुंचे थे. यह दौर था जब बिहार में अपराध अपने चरम पर था. उस समय अपराधियों से पुलिस वाले भी खौफ खाते थे. ऐसा ही हाल भागलपुर का भी था. यहां भी अपराधियों की तूती बोलती थी. यहां कई गिरोह सक्रिय थे. उस समय आरएस भट्टी ने यहां के अपराधियों पर जो नकेल कसी, जिसे आज तक याद किया जाता है. वर्ष 1991-92 में भट्टी को भागलपुर के बिहपुर का थानेदार बनाया गया. यहां पर एक अपराधी कोशो कुंवर का बड़ा आतंक था. नवगछिया का इलाका अपराधियों का केंद्र बन चुका था. यहां पर कैलाश मंडल और कुशो कुंवर का गिरोह खूब वारदातें करता था. दोनों गिरोह के गैंगवार में पचास से अधिक लोग मारे गए.
केले से लदे ट्रक में छिपकर गये भट्टी
आरएस भट्टी ने फिल्मी अंदाज में कोशो कुंवर को पकड़ा था. बताया जाता है कि इस अपराधी को पकड़ने के लिए आरएस भट्टी केले से लदे ट्रक में छिपकर गये थे, हालांकि उस समय उनको सफलता नहीं मिली, लेकिन बाद में उन्होंने कोशो कुंवर को पकड़ कर ही दम लिया. जिसके बाद आस पास के इलाकों में और अपराधियों में आरएस भट्टी के नाम का ऐसा खौफ हुआ कि अपराधी भी कुछ करने से पहले दस बार सोचते थे. भट्टी ने स्थानीय ग्रामीणों से मदद लेकर इस गिरोह पर शिकंजा कस दिया था.
कहां कहां रहे हैं आरएस भट्टी
आईपीएस आरएस भट्टी पटना सिटी के एसपी भी रहे. इसके अलावा वह गोपालगंज, पूर्णिया, सीवान, बोकारो समेत अन्य जिलों में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे. इस दौरान उन्होंने सीवान के बाहुबली शहाबुददीन छपरा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और बाहुबली अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह पर भी एक्शन लेने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह बिहार आर्म्ड पुलिस फोर्स के डायरेक्टर जनरल भी रहे. बिहार के डीजीपी बनने से पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ईस्टन कमांड) भी रह चुके है. वे सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) में ज्वाइंट डायरेक्टर और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में चीफ विजलेंस ऑफिसर के पद पर भी रहे हैं.
Tags: Bihar News, IPS Officer, IPS officers, IPS Transfer, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed