अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान में 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. हालांकि, पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहा था, ऐसे वोटिंग से पहले रात को धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है. आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो चुकी है.
आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है. दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पूरे देश भर में 15.8 करोड़ वोटर आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान करेंगे. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज मतदान होगा, जिसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं. सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो
पूरे देश भर में अपने चमत्कारों के लिए मशहूर छतरपुर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देर रात एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मतदान की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है. बाबा ने अपना एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा मतदान सबसे बड़ा दान है. राष्ट्रहित में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करें. भारत का सबसे बड़े त्यौहार में अपने मतदान का प्रयोग करें.
एमपी में आज यहां वोटिंग
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में छह सीटों पर आज मतदान होना है, जिसमें टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सतना, रीवा और होशंगाबाद शामिल हैं.यहां पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri, Hindi news, Local18, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed