यूपी में लगने जा रहा है पिंक रोजगार मेला 100 पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती

इस मेले में सिनर्जी कन्सलटेंन्ट द्वारा हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कम्पनी के लिए लगभग 100 रिक्त पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा.

यूपी में लगने जा रहा है पिंक रोजगार मेला 100 पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती
आगरा: महिला अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. अगर आप भी जॉब की तलाश में हैं तो आगरा सेवायोजन कार्यालय की तरफ से रोज़गार मेला लगाया जाएगा .यहां 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होंगी. यह भर्ती प्रक्रिया 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम0जी0रोड, आगरा परिसर में निःशुल्क होगी .इस रोज़गार मेला को पिंक रोजगार मेला नाम दिया गया है. इस मेले में सिनर्जी कन्सलटेंन्ट द्वारा हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कम्पनी के लिए लगभग 100 रिक्त पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. प्रतिभाग करने वाली महिला अभ्यर्थी की आयु 20-30 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है. सेवायोजना पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पर अथवा एन0सी0एस0 पोर्टल (एनसीएस.जीओवी.इन) पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर 5 जुलाई तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं. अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिये आना होगा. कैसे करें रजिस्ट्रेशन ? सहायक निदेशक, (सेवायोजन) ने बताया कि “रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पोर्टल खोलकर ऊपर दायीं ओर साइनअप/लॉगिन में जाकर जॉबसीकर ऑप्शन का चयन करें. साईन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें. इसके पश्चात मोबाइल नम्बर व पासवर्ड डालकर साईन-इन करें. विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाईल, एजूकेशन क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि ऑप्शन दिखायी देंगे. सभी ऑप्शन पूर्ण रूप से भरकर दोबारा चेक करने के बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें. इसके पश्चात सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त हो जायेगा“. Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed