कित-कित-कितममता के MP की एक्टिंग देख हंस पड़ीं महुआस्पीकर को बताया स्मार्ट

Kalyan Banerjee News: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए ममता के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक खेल का जिक्र किया. इसके बाद उनकी ही पार्टी की सभी महिला सांसद हंस पड़ीं. कल्याण बनर्जी ने कित-कित-कित खेल का जिक्र किया. इतना ही नहीं, उन्होंने लोकसभा स्पीकर को सबसे अधिक स्मार्ट बताया.

कित-कित-कितममता के MP की एक्टिंग देख हंस पड़ीं महुआस्पीकर को बताया स्मार्ट
नई दिल्ली: लोकसभा में टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा पर जमकर तंज कसा. इसके लिए उन्होंने एक खेल और अपनी एक्टिंग का सहारा लिया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कित-कित खेल का जिक्र किया. उन्होंने तंज कसते हुए इस तरह से कित-कित बोला, यह नजारा देखते ही सदन गूंज उठा. कल्याण बनर्जी की एक्टिंग देख तो उनकी ही पार्टी की सभी महिला सांसद हंस पड़ीं. इसमें महुआ मोइत्रा भी शामिल थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने लोकसभा स्पीकर को सबसे अधिक स्मार्ट भी बताया. दरअसल, लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर तंज कसा. कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘आपने बोला था कि अबकी बार 400 पार. खेल शुरू हो गया था सर. खेल तो बहुत से खेल हैं. चू कित कित भी खेल है. चू 400 में और कित कित कित कित कित…..कितना हुआ 240.’ दरअसल, कल्याण बनर्जी एक बंगाली खेल की बात कर रहे थे, जिसमें एक पैर उठाकर चला जाता है और बोला जाता है चू कित कित. कित-कित के बहाने भाजपा पर तंज लोकसभा में वह धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अपनी बात रख रहे थे. तभी उन्होंने भाजपा पर हमला बोलने के लिए कित-कित खेल का सहारा लिया. बीजेपी ने चुनाव के समय 400 पार का नारा दिया था, लेकिन वह 230 पर सिमट गई. बीजेपी के उसी 400 पार बाले नारे पर तंज कसते हुए कल्याण बनर्जी कित..कित…कित…कित…कित बोलने लगे. जैसे ही उन्होंने कित-कित बोलना शुरू किया महुआ मोइत्रा समेत उनके आस-पास बैठे सांसद जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. टीएमसी की महिला सांसद भी हंसने लगीं. स्पीकर को बताया स्मार्ट टीएमसी सांसद ने बीजेपी सरकार के चुनावी नारे पर चुटकी लेते हुए पहले अपना हाथ ऊपर उठाया और फिर कित-कित बोलते हुए हाथ नीचे कर लिया. उन्होंने इशारे ही इशारे में ये बताने की कोशिश की कि किस तरह से 400 के दावे वाली सीटें नीचे खिसककर 240 पर सिमट गईं. टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ देखते हुए आगे कहा, ‘सर हम आपको ही देख रहा है. हम किसी को नहीं देख रहा है. आपसे ज्यादा स्मार्ट इधर कोई जैंटलमैन नहीं है. जो उनको छोड़कर आपको देखेंगे. गुड ऐक्ट्रेस भी आया, लेकिन उनको नहीं, आपको ही देखता है सर. सिर्फ आप. आप ही हैं अंदर में.’ PM के अहंकार ने उनकी लोकप्रियता घटाई: कल्याण इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अहंकार, नफरत और बदले की भावना’ ने उनकी लोकप्रियता को कम कर दिया है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हमने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री से विपक्ष के लिए कभी कोई नम्रतापूर्ण या मीठे शब्द नहीं सुने.विपक्ष के प्रति उनका रवैया इतना द्वेषपूर्ण क्यों है?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से कभी भी गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तारीफ नहीं सुनने को मिली. कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘हमारा अनुरोध है कि प्रधानमंत्री विपक्ष की तरफ थोड़े विनम्र हो जाएं.’ Tags: Lok sabha, Mamata banerjee, Parliament newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed