उत्तराखंड में अब मोदी सर्किट! Man vs Wild की खास शूटिंग लोकेशनों तक आपको लाने की तैयारी
उत्तराखंड में अब मोदी सर्किट! Man vs Wild की खास शूटिंग लोकेशनों तक आपको लाने की तैयारी
उत्तराखंड में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नया टूरिस्ट सर्किट बनाने की तैयारी है. काॅर्बेट नेशपल पार्क में बाघों, हाथियों और प्राकृतिक नज़ारों को देखकर मोदी रोमांचित हो उठे थे. यह नया टूरिस्ट सर्किट इसी पार्क के अंदर बनेगा. कैसे? आइडिया क्या है और? जानें तमाम डिटेल्स.
नैनीताल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वाइल्डलाइफ शो के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिन स्थानों का दौरा किया था, उनको एक तरतीब में रखते हुए एक सर्किट बनाया जा रहा है, जिसे मोदी सर्किट के नाम से प्रचारित कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग के दौरान मोदी के साथ मशहूर एडवेंचर ट्रैवलर बेयर ग्रिल्स की लंबी बातचीत हुई थी. तब मोदी ने लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी काॅर्बेट में तय की थी, जिसे देखकर वह रोमांचित हो उठे थे.अब इन्हीं जगहों को नये टूरिज्म सर्किट के तौर पर डेवलप करने की कवायद हो रही है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक क्रोएशिया की यात्रा के दौरान यह आईडिया तब आया, जब उन्हें क्रोएशिया में एक ऐसी जगह देखने को मिली जहां एक फेमस टीवी सीरियल की शूटिंग हुई थी और उसे फेमस टूरिस्ट सर्किट के तौर पर डेवलप किया गया. महाराज के मुताबिक उत्तराखंड में पहले ही कई सारे धार्मिक सर्किट बनाने की तरफ सरकार कदम बढ़ा चुकी है. ऐसे में पीएम के नाम पर अगर एक सर्किट बनता है तो उत्तराखंड के पर्यटन को और उछाल मिलेगा. महाराज ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए ब्रांड एंबेसडर पहले ही साबित हो चुके हैं.
आइडिया से उत्साहित हैं भाजपा नेता
सतपाल महाराज की इस सोच को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का भी साथ मिल रहा है. मोदी के कॉर्बेट दौरे के दौरान साल 2019 में मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस कदम का स्वागत किया है. त्रिवेंद्र के मुताबिक मोदी के कॉर्बेट आने से पर्यटकों में और ज्यादा रुचि इस पार्क को लेकर बढ़ी है. अगर प्रधानमंत्री के नाम से उत्तराखंड के पर्यटन को फायदा हो रहा है, तो सरकार की इस कोशिश का स्वागत होना चाहिए.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत के मुताबिक मोदी की पहल पर ही उत्तराखंड में गांव.गांव में तैयार हो रहे होमस्टे को नई पहचान मिली. केदारनाथ धाम से लेकर चार धाम यात्रा और उत्तराखंड की ब्रह्मकमल वाली टोपी, अल्मोड़ा की बाल मिठाई को मोदी ने ही दुयिा में पहचान दिलाई. ऐसे में इस तरह के प्रोजेक्ट से उत्तराखंड के पर्यटन में बूम ही आएगा.
‘महाराज को पहले ही दिया था प्रस्ताव’
कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियों से जुड़े कारोबारी मदन मोहन जोशी के मुताबिक पीएम कॉर्बेट के दौरे के दौरान अपने विशेष विमान से कालागढ़ में उतरे थे. उसके बाद रामगंगा से बोट के ज़रिये कॉर्बेट के ढिकाला जोन पहुंचे थे. फिर वह फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, छीनानौली, सांभर रोड होते हुए लकड़ी के बने पुराने गेठीरौ पुल पर पहुंचे थे. यहीं मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग हुई थी. जोशी के मुताबिक उन्होंने सर्किट बनाने का प्रस्ताव पहले ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने रखा था.
इधर, उत्तराखंड पर्यटन विभाग से जुड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स डिवीजन के सीईओ कर्नल अश्विनी पुंडीर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जब कॉर्बेट नेशनल पार्क आए तो उन्होंने कई चीजों का दीदार किया था. गाइडों से कई पर्यटक पूछते हैं कि आखिर मोदी कहां कहां गए थे और वहीं जाना चाहते हैं. गाइड पर्यटकों को तरह-तरह की कहानियां बताते हैं. हमारी कोशिश है कि पर्यटकों को सही जानकारियां भी मिल सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corbett National Park, PM Narendra Modi News, Uttarakhand TourismFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 12:08 IST