ISRO ने तूफानी स्पीड से दौड़ती ट्रेन पर किया गगनयान टेस्ट जानिए क्यों ये अहम
Gaganyaan Mission: इसरो ने गगनयान मिशन की सुरक्षा की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. चंडीगढ़ में 18 और 19 दिसंबर को ड्रॉग पैराशूट का सफल परीक्षण किया गया. यह टेस्ट रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड सुविधा पर संपन्न हुआ. इन पैराशूटों का मुख्य काम क्रू मॉड्यूल की गति को कम करना है. विषम परिस्थितियों में भी इस सिस्टम ने मजबूती साबित की है.