यूपी के 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से देखें अपने जिले की डेट

Agniveer Bharti Rally : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के 13 जिलों के युवा शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़, जिग जैग बैलेंसिंग, 9 फीट की कूद और बीम शामिल होगा.

यूपी के 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से देखें अपने जिले की डेट
Agniveer Bharti Rally : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 24 जून से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. 2 जुलाई तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रदेश के 13 जिलों के युवा शामिल होंगे. भर्ती रैली अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी. इसका आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है. अग्निवीर भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. जिसमें 1.6 किमी की दौड, जिग जैग बैलेंसिंग, 9 फीट की कूद और बीम शामिल होगा. यह टेस्ट पास करने वालों का शारीरिक माप परीक्षण (PMT) होगा. जिसमें उम्मीदवारों की हाईट, वजन औ सीना मापा जाएगा. पीएमटी पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. इन जिलों के युवा होंगे भर्ती रैली में शामिल अंबेडरकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के युवक अयोध्या में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम 24 जून- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) भर्ती रैली, 13 जिलों के युवा शामिल होंगे. 25 जून- अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल, 13 जिलों की रैली 26 जून- अग्निवीर जीडी भर्ती रैली, यह अंबेडकर नगर, बस्ती और महाराजगंज जिलों के लिए है. 27 जून- अग्निवीर जीडी भर्ती रैली, इस दिन कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए है. 28 जून-सुल्तानपुर व प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली. 29 जून- प्रतापगढ़ और अमेठी के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली. 30 जून- अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली. 1 और 2 जुलाई- मेडिकल टेस्ट सेना ने दी युवाओं को सलाह  अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए तैयार युवाओं को सलाह है कि दौड़ने के लिए उपयुक्त जूते पहनें. जो जूता पहनकर दौड़ने का अभ्यास किए हैं, कोशिश करें कि भर्ती रैली में वही पहनें. इसके अलावा सेना ने परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली कोई दवा न खाने की सलाह दी है. अगर पकड़े गए तो भर्ती रैली से बाहर कर दिया जाएगा. साथ में पेन और रुमाल जरूर लेकर जाएं. ये भी पढ़ें  Sarkari Naukri : सेना के लिए वाहन बनाने वाली फैक्ट्री में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका Success Story : पिता सिलते हैं कपड़े, बेटा बना वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, NCC स्पेशल एंट्री से हुए थे भर्ती Tags: Agniveer, Government jobs, Indian Army RecruitmentFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed