क्या यूपी के स्कूलों में होगी थर्ड जेंडर की पढ़ाई सिलेबस में होगा शामिल
क्या यूपी के स्कूलों में होगी थर्ड जेंडर की पढ़ाई सिलेबस में होगा शामिल
UP Board News: यूपी के स्कूलों में थर्ड जेंडर के बारे में शिक्षा दी जाए और यूपी बोर्ड के सिलेबस में इसे शामिल करने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना मां ने यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह से मिलकर एक ज्ञापन दिया है.
UP Board News: स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना मां की ओर से थर्ड जेंडर को यूपी बोर्ड के सिलेबस में शामिल करने की मांग के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या यूपी के स्कूलों में थर्ड जेंडर के बारे में पढ़ाया जाएगा और क्या इस विषय को सिलेबस में भी शामिल किया जाएगा, हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह का कोई आदेश निर्देश नहीं आया है, लेकिन स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना मां की मानें तो यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है.
किन्नर अखाड़ा अध्यक्ष ने क्या की मांग
किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह से मांग की है कि यूपी बोर्ड में थर्ड जेंडर के विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. उन्होंने इस संबंध में यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में बोर्ड के सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है. बता दें कि वह यूपी किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य भी हैं. महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां का कहना है कि प्रदेश के लाखों छात्र, छात्राओं को थर्ड जेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में थर्ड जेंडर को शामिल किया जाए, जिससे कि समाज में थर्ड जेंडर को उचित सम्मान मिल सके. कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि समाज में दो लिंग यानी महिला और पुरुष की बात तो होती है, लेकिन थर्ड जेंडर के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है, जिससे थर्ड जेंडर यानी ट्रांसजेंडर खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं.
बिहार की बेटी का कमाल, Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, कहां से किया बीटेक
यूपी में 15 लाख थर्ड जेंडर
यूपी किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने नालसा जजमेंट – 2014 में थर्ड जेंडर का अधिकार दिया था. ऐसे में सरकारी नौकरी और अन्य भर्तियों में किन्नर/ ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर में शामिल किया गया है और उनके लिए अलग से जेण्डर को मान्यता दी गई है. उन्होंने कहा कि यूपी में थर्ड जेंडर की आबादी करीब 15 लाख से ज्यादा है, जबकि यह संख्या देश में 50 लाख के करीब है.
एक सवाल के कारण करोड़पति बनते-बनते रह गया ये शख्स, 50 लाख रुपये का था ये Question, क्या है इसका सही जवाब?
Tags: Education news, Kinnaur News, UP Board, UP Board Exam, UP Board ExaminationsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed