भगत सिंह के जन्‍मदिन पर फिर शुरू हुआ ये पुरस्‍कार युवाओं से मांगे आवेदन

पंजाब कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने आगे बताया कि पुरुस्कार के लिए योग्य नौजवान युवा सेवा विभाग के पास 30 नवंबर तक ओवदन कर सकते हैं. इसके बाद विभाग इनकी जांच करके हर जिले में से सबसे काबिल और सर्वोत्तम मेरिट वाले दो नौजवानों को, जिनकी उम्र 15 से 35 साल के बीच होगी, उनका चयन करेगा. राज्य में कुल 46 नौजवानों को यह पुरस्‍कार दिया जायेगा.

भगत सिंह के जन्‍मदिन पर फिर शुरू हुआ ये पुरस्‍कार युवाओं से मांगे आवेदन
चंडीगढ़. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. मान ने पिछले कई सालों से रुके शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरुस्कार को फिर शुरू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों पर युवा सेवा विभाग ने पुरुस्कार के लिए राज्य के नौजवानों से आवेदन-पत्र मांगे हैं. पंजाब के खेल और युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर कहा कि नौजवानों को राज्य के विकास में हिस्सेदार बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए कई सालों से रुके हुए इस पुरस्‍कार को फिर शुरू करने का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोच को आगे ले जाने और नौजवानों को राज्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही है. जिसके निष्कर्ष के तौर पर यह बड़ा फैसला लिया गया है. मीत हेयर ने आगे बताया कि पुरुस्कार के लिए योग्य नौजवान युवा सेवा विभाग के पास 30 नवंबर तक ओवदन कर सकते हैं. इसके बाद विभाग इनकी जांच करके हर जिले में से सबसे काबिल और सर्वोत्तम मेरिट वाले दो नौजवानों को, जिनकी उम्र 15 से 35 साल के बीच होगी, उनका चयन करेगा. राज्य में कुल 46 नौजवानों को यह पुरस्‍कार दिया जायेगा. इस पुरुस्कार में 51 हजार रुपए की नकद राशि, एक मैडल, एक स्क्रोल, एक ब्लेजर और एक सर्टिफिकेट सम्‍मान के रूप में दिया जायेगा. नौजवानों को ये पुरस्‍कार शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च के मौके पर दिए जाएंगे. युवा सेवाएं मंत्री ने आगे बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरुस्कार देने की शुरुआत 1985 में हो गई थी लेकिन यह अवार्ड कई सालों से नहीं दिया गया. इस अवार्ड के लिए युवा कल्याण गतिविधियों, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक सेवाएं, सभ्याचार गतिविधियों, खेल, ट्रेकिंग, राष्ट्रीय एकता, खूनदान, नशों के विरुद्ध जागरूकता, शैक्षिक योग्यता, बहादुरी के कारनामे, स्काउट्स और गाईडिंग और साहसी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले नौजवानों में से उनकी मेरिट अनुसार चयन करके यह अवार्ड दिया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhagat SinghFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 16:10 IST