मुफ्त बिजली को लेकर केजरीवाल के वादे पर नीतीश का तंज देश में वन नेशन वन टैरिफ की मांग

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उर्जा क्षेत्र की 15871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात जनता को दिया.इसी दौरान उन्होंने आजकल चुनावों में मुफ्त में बिजली देने का वादा करनेवाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा कहना बेमतलब की बात है. कुछ जगहों पर मुफ्त बिजली देने का काम जो किया जा रहा है, वह सही नहीं है.

मुफ्त बिजली को लेकर केजरीवाल के वादे पर नीतीश का तंज देश में वन नेशन वन टैरिफ की मांग
हाइलाइट्समुफ्त बिजली के वादे पर नीतीश कुमार का अरविंद केजरीवाल पर निशाना.केंद्र सरकार से देश में एक बिजली, एक शुल्क की नीतीश कुमार ने की मांग.बिहार के हर गांव को सौर ऊर्जा से रोशन करने का नीतीश कु्मार का वादा. पटना. एक ओर देश में उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की सियासत जारी है. खास तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 300 यूनिटत प्रति महीने मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली के दावों को बेमतलब करार दिया है. उन्होंने कहा, बिजली मुफ्त देने का कोई मतलब नहीं. वैसे भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है. फ्री देने से बिजली का मिसयूज होता है. जिन राज्यों में यह दी जा रही है वह उचित नहीं है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से देश में ‘वन नेशन, वन टैरिफ’ लागू करने की मांग की है. सीएम नीतीश ने कहा, बिजली पर हर राज्य में अलग-अलग टैरिफ रखना मुनासिब नहीं है, राज्यों को वित्तीय क्षति होती है. बिहार में जो बिजली दी जा रही है वह काफी महंगी दी जा रही है. केंद्र सरकार को देश के हर नागरिक का कल्याण करना है तो हर राज्य को एक दर पर बिजली मुहैया करे. उन्होंने आगे कहा, देश में एक मूल्य पर हर राज्य को बिजली मुहैया कराई जाए, वह सही नहीं है. विकसित राज्य को किस मूल्य पर बिजली दी जा रही है और बिहार जैसे गरीब राज्यों को किस मूल्य पर बिजली केंद्र सरकार दे रही है, यह देखने की जरूरत है. केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है, इस पर सवाल उठना चाहिए. नीतीश कुमार ने ये बातें पटना के उर्जा ऑडिटोरियम में उर्जा विभाग की 15871.24 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बिहार में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.जल जीवन हरियाली के तहत राज्य में अब सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उत्तर बिहार के चौर क्षेत्र में सौर ऊर्जा के विकास की काफी संभावना है. यह ग्रामीणों के कमाई का जरिया भी बन सकता है. अब सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पंचायतों में सोलर लाइट लगा रही है. हर पंचायत के सभी वार्डों में दस सोलर लाइट लगाई जा रही है. गांवों के पंचायत ऑफिस और अस्पतालों में भी सोलर लाइट लगाये जायेंगे. गांवों की सड़कें अब रोशन रहा करेंगी. आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर 5 दिसंंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद की किडनी होगी ट्रांसप्लांट, मौजूद रहेगा पूरा परिवार Success Story: कौन हैं IPS अमित लोढ़ा? बिहारी सिंघम के तौर पर मशहूर ऑफिसर पर बनी वेबसीरीज Indian Railway: कोहरे की वजह से बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट Bihar News: आखिर फिर क्यों उठ रही Nitish Kumar PM Candidate होने की बात? Bahas Bihar Ki बिहार: थाने में ही दारू की बोतल खोल बैठ गये पियक्कड़, कांस्टेबल सहित 5 शराबी गिरफ्तार बिहार नगर निकाय चुनाव: फिर से नहीं करना होगा नामांकन, चुनाव चिन्ह को लेकर भी स्थिति साफ Gaon Sheher 100 Khabar | Top News Headlines | अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर | 30 November 2022 Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | Gaon Sheher 100 Khabar Patna: Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान, "ताड़ी को शराब की श्रेणी में रखना है गलत"| Khabar To Samajhiye Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग Gaon Sheher 100 Khabar | Top News Headlines | अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर | 30 November 2022 बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर सीएम नीतीश ने आगे कहा, हमें थर्मल ऊर्जा पर निर्भरता कम करने से राज्य को वित्तीय फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने भागलपुर के सबौर और सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर क्षेत्र में बिहार अच्छा काम कर रहा है. आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरूआत करते हुए खुशी हो रही है. वर्ष 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लैस हो जाएगा. ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने ऊर्जा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है कि ऊर्जा विभाग नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ऊर्जा परिवार पूरी मेहनत से अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेगा. बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार का ऊर्जा मॉडल देश में काफी लोकप्रिय है.बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है इसलिए आज ऊर्जा क्षेत्र की आधारभूत संरचनाएं मजबूत हो रही हैं. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस ने विद्युत कंपनियों की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बिजली कंपनियां अपनी घाटे को कम करने के लिए कृत संकल्प है. वर्तमान में बिजली कंपनियों को तीस फीसदी का घाटा हो रहा है जिसे आने वाले चार सालों में लगभग 11 फीसदी और कम करने का है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत प्रत्यय ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऊर्जा विभाग पर विशेष नजर रही है. उनकी मंशा बिहार को पूर्ण ऊर्जस्वित प्रदेश बनाने का था. उनके मार्गदर्शन में बिहार ने इतिहास रचा है. हर घर बिजली योजना के तहत हर घर में बिजली पंहुचाई गई. बिहार के ऊर्जा विभाग ने हर चुनौती को अवसर में बदला है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Arvind Kejriwal, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 09:00 IST