चंद्रयान को भूल जाइएअचानक से ऐसा क्या हुआ जो लोग ISRO से करने लगे ये डिमांड
Bengaluru News: बेंगलुरु के बेलंदूर में लोग सड़कों के गड्डों से इतना परेशान हो गए हैं कि उन्होंने इसरो से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर इसरो में किसी मिशन व्हीकल का परीक्षण करना चाहता है तो वह उन्हें हमारे यहां की सड़कों पर उतारे.
