कैसी हो कहां रहती हो लड़की को अचानक ही आने लगे अजीब-अजीब फोन कॉल्स

कैसी हो कहां रहती हो लड़की को अचानक ही आने लगे अजीब-अजीब फोन कॉल्स
दूर-दराज की महिलाएं और लड़कियां अपने सपनों को साकार करने, परिवार की जिम्मदारी संभालने के लिए महानगरों में आती हैं और पेइंग गेस्ट में रहकर अपना गुजारा करती हैं. पीजी में रहना अन्य जगहों के मुकाबले सुरक्षित और आरामदायक माना जाता है. लेकिन बेंगलुरु में एक पीजी मालिक ने लड़कियों के इसी विश्वास के साथ खिलवाड़ करके उनका जीवन संकट में डाल दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक पेइंग गेस्ट के मालिक ने उसके यहां रहने वाली कुछ लड़कियों का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के साथ डाल दिया कि ये कॉल गर्ल का नंबर है. सोशल मीडिया पर नंबर पोस्ट होते ही पीजी में रहने वाली कुछ महिला और लड़कियों के मोबाइल फोन दिन-रात बजने लगे और फोन उठाने पर लोग उनसे अश्लील बातें करते. लोग लड़कियों के समय और पैसों के बारे में बात करते. हालांकि, बेंगलुरु पुलिस ने इस पेइंग गेस्ट मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान बेंगलुरु के राजाजीनगर निवासी 30 वर्षीय आनंद शर्मा के रूप में हुई है. आनंद शर्मा शिवानंद सर्कल में वी-स्टेज़ पीजी नाम से एक पेइंग गेस्ट चलाते हैं. कुछ दिन पहले एक महिला ने उनसे पीजी के लिए संपर्क किया था. जानकारी के अनुसार, महिला ने आनंद शर्मा को एडवांस दे दिया और पीजी दिखाने के लिए कहा. पीजी की हालत देकर महिला को वह जगह रहने के लिए मुफीद नहीं लगी और वह अपने पैसे मांगने लगी. आनंद शर्मा ने एडवांस में लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. इस पर नाराज महिला ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उस पीजी के खिलाफ के पोस्ट लिखी और उस पीजी से दूर रहने को कहा. महिला की इस बात से नाराज होकर पीजी मालिक ने उस महिला का मोबाइल नंबर एक सेक्स वर्कर के रूप में ऑनलाइन साझा किया और एक विज्ञापन पोस्ट पोस्ट कर दिया. आनंद की इस हरकत के बाद से महिला के पास लगातार फोन आने लगे. इससे परेशान महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और विज्ञापन के आईपी पते पर नजर रखना शुरू किया, जिससे पुलिस को उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने वाले के बारे में पता चला. पुलिस ने आनंद शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. जांच से यह भी पता चला है कि आनंद पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है. लेकिन किसी ने इस बारे पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. जिस वजह से उसके हौसले बढ़ गए. Tags: Bengaluru NewsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed