नीतीश-तेजस्वी समेत उतरे कई दिग्गज आखिर क्यों खास है बिहार की रुपौली सीट

Rupauli By Election: रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जहां एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर करीब दो दर्जन मंत्री और सांसद, विधायक लगातार क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह तो लगातार क्षेत्र में ही कैंप कर रही है. इसके अलावा मंत्री दिलीप जायसवाल, विजय चौधरी समेत कई मंत्री गांव-गांव में घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

नीतीश-तेजस्वी समेत उतरे कई दिग्गज आखिर क्यों खास है बिहार की रुपौली सीट
पूर्णिया. पूरे बिहार में एकमात्र पूर्णिया जिला के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लिहाजा चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी पार्टी के बड़े-बड़े नेता रुपौली आ रहे हैं और अपने लोक लुभावन बयानों से जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ जहां जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती राजद की प्रत्याशी हैं. वहीं जदयू ने इस बार एक शिक्षक कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है.  इधर लोजपा से पूर्व में विधायक रह चुके शंकर सिंह टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. वही सब की निगाहें सांसद पप्पू यादव पर भी टिकी है. रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जहां एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर करीब दो दर्जन मंत्री और सांसद, विधायक लगातार क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह तो लगातार क्षेत्र में ही कैंप कर रही है. इसके अलावा मंत्री दिलीप जायसवाल, विजय चौधरी समेत कई मंत्री गांव-गांव में घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं राजद की तरफ से भी आज तेजस्वी यादव भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं शक्ति यादव समेत कई विधायक और पूर्व मंत्री लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. इस चुनाव में जहां एनडीए के टारगेट पर बीमा भारती और शंकर सिंह दोनों हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनको बोलना और पढ़ना नहीं आता था उसको हमने मंत्री बनाया. आज हमको ही छोड़कर भाग गई. वहीं उन्होंने अपने समय किए गए कामकाज का भी बखान किया तो यह भी कहा कि अब तक उन्होंने 10 लाख से अधिक नौकरी दी है. अगले साल तक 22 लाख रोजगार दिए जाएंगे. नीतीश कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में परिवारवाद पर लालू यादव पर भी जमकर कटाक्ष किया और कहा कि कुछ लोग शादी कर 9 बच्चे पैदा करते हैं और अपने ही परिवार के बारे मे सोचते हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी रुपौली में 6 जुलाई को सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीमा भारती लोकसभा में राजद की प्रत्याशी थी. लेकिन, उन्हें राजद वालों ने ही वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोजपा के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन यहां एनडीए का एक ही प्रत्याशी है कलाधर मंडल. सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत लूडो के 99 की हो गई है. जब 99 पर सांप काटता है तो सीधे एक पर पहुंचता है. यही हालत कांग्रेस की होने वाली है. वहीं 7 जुलाई को ओरलाहा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल से सत्ता में है. कहां संविधान को कोई खतरा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब शपथ लेने पहुंचे तो सबसे पहले संविधान के सामने ही सिर झुकाया. जब तक चिराग पासवान है ना तो संविधान को खतरा हो सकता है ना ही आरक्षण को. वहीं चिराग ने कहा कि कुछ लोग उनके नाम का चुनाव में उपयोग कर रहे हैं. लेकिन, यहां से एनडीए का एक ही प्रत्याशी है कलाधर मंडल.  वहीं जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिसकी डंका पूरे विश्व में बजती है. कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं. वैसे लोगों के भ्रम जाल में मत पड़े. इस विधानसभा उपचुनाव में सबकी निगाहें पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव पर टिकी है. 30 जून को राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने भी पप्पू यादव से मुलाकात कर उनके समर्थन का दावा किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि बीमा उसके परिवार की सदस्य है. वह आई है तो उसका समर्थन जरूर करेंगे. रुपौली विधानसभा उपचुनाव इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना है. इस उपचुनाव में संविधान, आरक्षण समेत कई तरह के वादे प्रतिदावे भी किये जा रहे हैं. सभी दलों के नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आज तेजस्वी यादव भी पहुंच रहे हैं. देखना है कि 10 जुलाई को होने वाले मतदान और 13 जुलाई को होने वाले मतगणना में जीत का सेहरा किसके सिर पर सजता है? Tags: Bihar News, By election, Nitish kumar, Purnia news, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed