इंदिरा के 10 बड़े फैसले जिसने बदल दिया देश एटम टेस्ट से ग्रीन क्रांति तक
BirthDay Indira Gandhi: क्या आपको मालूम है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वो 10 फैसले या दस बड़े काम कौन से थे, जिसने दुनियाभर में भारत की इमेज बदल दी. उसे ताकतवर देशों में शुमार करा दिया. 19 नवंबर को इंदिरा गांधी का जन्मदिन होता है. आप भी जानिए कि उनके कौन से 10 बड़े काम हैं.