जेसीबी से अपने घर को तोड़ रहे लोग ईंट-दरवाजा लेकर जा रहे इलाके में दहशत
जेसीबी से अपने घर को तोड़ रहे लोग ईंट-दरवाजा लेकर जा रहे इलाके में दहशत
Basti News: बस्ती के कलवारी रामपुर तटबंध के किनारे बसे मईपुर, बदलापुरवा, महुआपार कला के मदरहवा गांव में दहशत का माहौल है. यहां के रहने वाले लोग अपने-अपने घरों को तोड़कर ईंट-दरवाजा और अन्य सामान लेकर भाग रहे हैं. यहां घाघरा नदी का कहर देखने को मिल रहा है.
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती में घाघरा नदी इस वक्त कहर ढा रही है. नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने की वजह से कटान तेज हो गई है. घाघरा नदी इस समय खतरे के निशान से 0.09 मीटर ऊपर बह रही है. नदी में अचानक 2.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिसकी वजह से नदी तेजी से कटान करने लगी है. नदी के कटान की दहशत का आलम यह है की लोग अपने आशियाने को जेसीबी लगा कर तोड़ रहे हैं और घर का ईंट, दरवाजा और सामान सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं. अपने घर को तोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पलायन कर जाने को मजबूर हैं.
नदी की कटान में बड़े-बड़े पेड़ तिनके की तरह बह रहे हैं. नदी की कटान जमीन का सीना चीर कर अपने आगोश में ले रही है. नदी कटान करते हुए अब आबादी के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों को तोड़ कर समान ले जा रहे हैं, ताकि उनका घर नदी की कटान में विलीन न हो जाए. बस्ती सदर तहसील के कलवारी रामपुर तटबंध के किनारे बसे मईपुर, बदलापुरवा, महुआपार कला के मदरहवा गांव पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. घाघरा नदी कटान करते हुए गांव के दहलीज पर दस्तक दे चुकी है.
नदी में समा रहे पेड़ और किनारे, कटान से घबरा गए हैं ग्रामीण
कटान करते हुए घर बड़े बड़े पेड़ों को ताश के पत्ते की तरह बह ले जा रही है. अब नदी गांव के घरों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है. गांव वालों को डर सता रहा है की कहीं उनका घर नदी में न समा जाए. इस लिए अपने घरों को जेसीबी लगा कर तोड़ रहे हैं और सारा समान सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. गांव वालों का आरोप है की जिला प्रशासन और बाढ़ खंड कटान को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गांव वालों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है. गांव वालों ने रामजानकी मार्ग को जाम कर कटान से बचाने की प्रशासन से गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश
हजारों बीघा जमीन कटकर नदी में समा गई, राशन बांट रहा प्रशासन
बाढ़ की वजह से जहां हजारों बीघा खड़ी फसल बर्बाद हो गई. वहीं अब बाढ़ का पानी घटने की वजह से कटान तेज हो गई है जिसकी वजह से हजारों बीघा जमीन कट कर नदी में विलीन हो चुकी है. डीएम रवीश गुप्ता ने बताया की नदी का जल स्तर घटने और बढ़ने की वजह से इस समय कटान तेज हो गई है. कटान करते हुए नदी मईपुर गांव के समीप पहुंच गई है. कटान को वजह से जिनके आवास प्रभावित हुए हैं. उनको बाढ़ शरणालय में तत्काल भेजा गया है. राशन वितरण कराया गया है जिनके आवास प्रभावित हुए हैं उनको आवासीय पट्टा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में बिल्ली चोरी का गजब मामला, हैरान पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर, नहीं होगा यकीन
बाढ़ के समय कैसे रोके कटान, अफसरों को छूटे पसीने
बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है की बाढ़ के समय में तकनीकी रूप से व्यापक कार्य नहीं किया जा सकता. बाढ़ रोकने का व्यापक काम सूखे मौसम में किया जाता है. उस इलाके में ड्रेजिंग कराई गई थी उस के बाद भी कटान हो रही है. बाढ़ खंड को निर्देश दिया गया है की लोगों को राहत देने के लिए तात्कालिक रूप से जो छोटे काम किए जा सकते हैं उस को करें, ताकि कटान को रोका जा सके.
Tags: Basti news, Ghagra river flood, Hindi news, UP floods, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed