GK Quiz: दुनिया का चौथा अमीर देश कौन सा है एक शेर की वजह से पड़ा ऐसा नाम
GK Quiz: दुनिया का चौथा अमीर देश कौन सा है एक शेर की वजह से पड़ा ऐसा नाम
GK Quiz, Singapore General Knowledge: यूं तो सिंगापुर हमेशा चर्चा में रहता है. दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में यह चौथे नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद सिंगापुर एक बार फिर चर्चा में है. तो आइए आपको बताते हैं सिंगापुर से जुड़ी कुछ खास बातें.
Singapore GK Quiz: लोग अक्सर सिंगापुर की चर्चा करते रहते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को इस शब्द के मायने पता होंगे. इसके अलावा बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो शायद ही लोग जानते होंगे. सिंगापुर के नाम के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. कई वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर का नाम ‘सिंहपुर’ से लिया गया है, जिसका संस्कृत में अर्थ ‘सिंहों का शहर’ है. हालांकि, एक तथ्य यह भी है कि यहां कभी भी जंगली शेर नहीं रहे हैं. सिंगापुर की स्थापना 1299 में पालेमबांग के एक राजकुमार सांग निला उतमा ने की थी.
अब इस राज्य का नाम सिंगापुर क्यों पड़ा, इसके पीछे की एक कहानी यह है कि राजकुमार सांग निला उतमा जब इस द्वीप पर पहुंचे तो उन्होंने पहली बार यहां एक जीव देखा. जिसके बारे में उन्होंने लोगों से इस जीव के बारे में पूछताछ की तो लोगों ने उन्हें बताया कि यह जंगल का राजा शेर है, जिसके बाद उन्होंने इस द्वीप का नाम सिंहपुर यानी शेरों का नगर रख दिया, जिसे आगे चलकर सिंगापुर कहा जाने लगा. बाद में शेर सिंगापुर का प्रतीक बन गया. यहां की कई चीजों पर शेर की छवि दिख जाती है. सांग निला उतमा की मृत्यु 1347 में हुई, जिसके बाद उनके बेटे विक्रम वीरा ने राज्य का कार्यभार संभाला. राजकुमार सांग निला उतमा और उनके उत्तराधिकारियों का वर्णन मलय इतिहास में मिलता है, हालांकि कई विद्वान सांग निला उतमा को एक पौराणिक व्यक्ति मानते हैं.
नोटों के पीछे लिखा है राष्ट्रीय गान
अंग्रेजों ने 1819 में अपने व्यापारिक कार्यों के लिए अलग-अलग पोर्ट बनाए. इसी दौरान जोहर के सुल्तान के साथ करार किया और सिंगापुर में पोर्ट बनाया. यहां 1958 तक अंग्रेजों का कब्जा रहा. इसके बाद 1959 में सिंगापुर को स्वतंत्रता मिली, जिसके बाद वह 1963 में मलेशिया संघ में शामिल हो गया. बाद में 1965 में सिंगापुर ने संघ से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सिंगापुर गणराज्य की स्थापना की. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि सिंगापुर के $1,000 नोट के पीछे इस देश का राष्ट्रीय गान छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा गया है. सिंगापुर की राष्ट्रीय भाषा मलय है. यहां की चार आधिकारिक भाषाएं हैं – अंग्रेजी, चीनी, तमिल और मलय. सिंगापुर 719 वर्ग किमी में फैला एक द्वीप देश है.
Tags: PM Modi, Pm modi news, Singapore News, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed