लखीमपुर खीरी में हादसा नदी में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत मातम पसरा
लखीमपुर खीरी में हादसा नदी में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत मातम पसरा
Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के एक गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से 4 शवों को बरामद कर लिया गया है. तेलियार गांव की घाघरा नदी में यह हादसा हुआ जिसमें सुशीला श्रीवास्तव (45), सत्यम (25), प्रिया(16), कान्हा (10) की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में घाघरा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने से चार लोगों की मौत हो गई जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया. इनमें से चार की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला एक लड़की और दो किशोर हैं. चारों के शवों को ग्रामिणों ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है.सीओ निघासन प्रवीण यादव ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
खीरी जिले और बहराइच की सीमा से सटे पढुआ थाना इलाके में तेलियार गांव की सुशीला श्रीवास्तव (45) का मायका है. सुशीला लखीमपुर शहर के ईदगाह मोहल्ले में रहती हैं, और गन्ना विभाग में कनिष्ठ लिपिक है. सुशीला ससुराल से मायके आई थी. इस दौरान बच्चों ने सुशीला से कहा, कि चलो नदी में नहाने चलते है. सुशीला, सत्यम (25), प्रिया(16), कान्हा (10) और नैनी को लेकर नहाने चली गयी.
घाघरा नदी में अचानक बढ़ा बहाव, एक को डूबता देख बाकी भी उतरे पानी में
गांव के पास से निकली घाघरा नदी में कान्हा घुसा पर पानी गहरा था, पानी का बहाव धीरे धीरे बढ़ने लगा. ये देख सत्यम नदी में कूद गया. इसके बाद वह पानी में डूबने लगा. सत्यम को डूबता देख प्रिया और सुशीला भी बचाव में गहरे पानी में उतरी. लेकिन वह भी डूबने लगी. प्रिया और सुशीला को डूबता हुआ देखकर नैनी भी पानी में उतर गई, लेकिन तेज बहाव से वह भी खुद को संभाल नहीं सकी. वह भी डूबने लगी.
ग्रामीणों ने एक लड़की को बचाया, बाकी 4 की मौत हो गई
नैनी की चीख सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण इकठ्ठा हुए. उन्होंने किसी तरह नैनी को बचा लिया. इसके बाद गोताखोरों की मदद से सभी को बहार निकाला गया और रमियाबेहड़ सीएचसी भेजा गया. डॉक्टरों ने सुशीला, सत्यम, प्रिया और कान्हा को मृत घोषित कर दिया. तेलियार गांव में हादसे के बाद मातम छा गया है. एसओ पढुआ हरिकेश राय मौके पर राहत बचाव में लगे हैं. सीओ प्रवीण सिंह ने बताया, कि एक को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक चार लोग डूब गए. हादसे में बची नैनी को इलाज के लिए भेजा गया है. सीओ निघासन प्रवीण यादव ने सुशीला, सत्यम, प्रिया और कान्हा की मौत की पुष्टि की है.
Tags: Death due to drowning, Hindi samachar, Lakhimpur Kheri Incident, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpuri Kheri, Shocking news, Up news india, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed