जिसे कहते हैं IPS की फैक्ट्री कौन बना वहां का चीफ एक रखेंगे क्राइम का हिसाब
जिसे कहते हैं IPS की फैक्ट्री कौन बना वहां का चीफ एक रखेंगे क्राइम का हिसाब
IPS Story: दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. एक अधिकारी तो उनके बैचमेट की जगह पर नियुक्ति कर दी गई है वहीं दूसरे को पुलिस अकादमी का चीफ बनाया गया है. आइए जानते हैं कि दोनों ने कब दी थी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) और किस बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Batch) हैं?
IPS Story: यूपीएससी परीक्षा (UPSC) पास करके आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बने अधिकारियों की नौकरी के दौरान तबादला होना आम बात होती है. रैंक और कैडर के अनुसार अक्सर इन अधिकारियों का रोल भी बदलता रहता है. ताजा मामला दो आईपीएस अधिकारियों का है. इन दोनों आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसमें से तो एक अफसर ऐसे हैं, जो अपने बैचमेट की जगह लेंगे.
कौन हैं ये दोनों अफसर
इन दोनों आईपीएस अफसरों में से एक हैं आलोक रंजन. इनमें से जहां आलोक रंजन (IPS Alok Ranjan) को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)का निदेशक बनाया गया है. वह अब देश भर के अपराधों का ब्यौरा रखेंगे. आलोक रंजन भारतीय पुलिस सेवा (IPS)से 1991 बैच के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत हैं. आलोक रंजन के पास पुलिस मुख्यालय में प्रबंध शाखा की जिम्मेदारी थी. अब वह प्रतिनियुक्ति पर एनसीआरबी के निदेशक के पद पर जाएंगे और वहां वह 30 जून, 2026 तक अपनी रिटायरमेंट तक इस पद पर बने रहेंगे. ips.gov.in वेबसाइट पर मिले एक डॉक्यूमेंटस के मुताबिक आलाक रंजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने 11 अक्टूबर 1992 को पुलिस सेवा ज्वाइन किया था. उन्होंने एमएससी किया है. आलोक रंजन अब अपने बैचमेट विवेक गोगिया की जगह लेंगे. विवेक गोगिया को एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और संघ राज्य क्षेत्र) कैडर वापस भेजा गया है.
कौन बना पुलिस अकादमी का चीफ
आईपीएस अमित गर्ग (IPS Amit Garg) को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) का चीफ नियुक्त किया गया है. अमित गर्ग आंध्र प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह 31 अक्टूबर 2027 तक यानि अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर बने रहेंगे. आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट ais.ap.gov.in पर दी गई सिविल लिस्ट के मुताबिक अमित गर्ग ने 5 सितंबर 1993 को भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन किया था उन्होंने एमफिल तक की पढ़ाई की है. उनका जन्म एक नवंबर 1967 को हुआ था अब वह डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं.
Tags: IPS Officer, IPS officers, IPS Transfer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed