एक मिनट में 20 उठक-बैठक कर लेते हैं 10वीं पास हैं तो एयरफोर्स में करें ट्राई
एक मिनट में 20 उठक-बैठक कर लेते हैं 10वीं पास हैं तो एयरफोर्स में करें ट्राई
Agniveer Vacancy 2024: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों के लिए वैकेंसी हैं. अगर आप भी दसवीं पास हैं और मांगी गई योग्यताओं को पूरा करते हों तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Agniveer Vacancy 2024: अगर आप भी वायुसेना में नौकरी पाने के सपने देखते हैं, तो आपके लिए अपने सपनों को सच करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर महज दसवीं पास अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा. साथ ही एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि इन पदों पर वही अप्लाई कर सकता है, जो अविवाहित हो. मतलब साफ है कि अगर आप विवाहित हैं, तो आप इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
कब से शुरू होंगे आवेदन
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों ( Agniveervayu non combatant intake 01/2025) की भर्तियां होनी हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानि 20 अगस्त से शुरू हो रही है. खास बात यह है कि इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
भारतीय वायुसेना में आवेदन करने के लिए उम्रसीमा भी तय की गई है. इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो. इसके अलावा उम्मीदवार ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली हो. यही नहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए. चेस्ट कम से कम 5 सेमी फुलना चाहिए. उम्मीदवार का 1.6 किमी की दौड 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करना अनिवार्य है. इन भर्तियों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन करें जो एक मिनट में 20 उठक बैठक और एक मिनट में 10 सिट अप्स कर लें.
कैसे होगा सेलेक्शन
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट देना होगा, जिसके बाद स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट होगा. इन सभी टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. बाद में मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा, तब जाकर फाइनल सेलेक्शन होगा.
कितनी मिलेगी सैलेरी
वायुसेना में अग्निवीर के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पहले साल हर महीने 30 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी. इसमें से 9,000 रुपए कारपस फंड के तौर पर कटेंगे, जिसके बाद पहले साल अभ्यर्थियों को इन हैंड सैलरी 21,000 रुपये ही मिलेगी. दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ अग्निवीरों को 33,000 रुपए की सैलरी मिलेगी. इस तरह कटौती के बाद उनकी इन हैंड सैलरी 23,100 मिलेगी. तीसरे साल इन हैंड सैलरी 36,500 रुपये और चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी.
Tags: Agniveer, Govt Jobs, Indian army, Indian Army news, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed