लखपति बनना है तो शुरू करें सफेद चंदन की खेती होगी बंपर कमाई
लखपति बनना है तो शुरू करें सफेद चंदन की खेती होगी बंपर कमाई
Chandan Ki Kheti: उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक किसान चंदन की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे किसानों के प्रेरणाश्रोत बने हुए हैं. किसान ने बताया कि वह खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा उसे घर बैठे हो रहा है.
अंजू प्रजापति/रामपुर: चंदन की खास खुशबू और उसके औषधीय गुणों के भरपूर होने के कारण इसकी पूरी दुनिया में भारी डिमांड है. भारत में ही ऐसे बहुत से किसान हैं, जो चंदन की खेती से लाखों रुपए नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. वहीं, रामपुर के एक किसान सफेद चंदन की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही दूसरे किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं.
चंदन के पौधे लगाने का लिया प्रशिक्षण
रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव ककरौवा निवासी राकेश कुमार एक किसान हैं. उन्होंने बताया कि वह नवाचार करते हुए एक एकड़ जमीन में सफेद चंदन की पौध तैयार कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. इसके साथ ही अब वह दूसरे किसानों को भी चंदन की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. किसान का कहना है कि यह खेती लंबे समय में तैयार होती है, लेकिन यह जितना इंतजार करवाती है, उससे ज्यादा मुनाफा भी देती है.
गेहूं-धान की फसल में नहीं हो रहा था फायदा
किसान राकेश कुमार बताते हैं कि मौजूदा समय में चंदन की खेती के साथ-साथ वह अपना जन सेवा केंद्र भी चलाते हैं. इसके अलावा धान, गेहूं की खेती में लागत ज्यादा और आय कम होती है. इसलिए उन्होंने अपनी आय बढ़ाने के लिए चंदन कि खेती करने का मन बनाया. जहां अब वह चंदन की खेती की पूरी जानकारी एकत्र करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बेंगलुरु चले गए. जहां इंडियन बूड साइंस टेक्नोलॉजी से पूरी जानकारी ली और चंदन का बीज लेकर आए.
500 पौधे कर चुके हैं तैयार
राकेश ने अपनी एक एकड़ जमीन में चंदन के 500 पौधे लगाए हैं. ये पोधे तीन साल के हो चुके हैं, जिन्हें पेड़ बनने में अभी कई वर्ष लगेंगे. तब तक वह सफेद चंदन की पौध तैयार कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान राकेश के मुताबिक वह अब तक एक बीज से 3 बार पौध तैयार कर ढाई लाख रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं. अब रामपुर से बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, हापुड़, सहरानपुर, राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार तक पौध की डिमांड आ रही है.
60 रुपए में बिकता है एक पौधा
राकेश एक किलो बीज से तीन हजार पौधे तैयार कर रहे हैं. पौधे तैयार करने के लिए पहले मार्च और अप्रैल में बीज बोया जाता है और उसके बाद दूसरी बार अक्टूबर और नवंबर माह में बीज बोया जाता है. एक साल में 2 बार पौधे तैयार होते हैं. जहां एक किलो बीज की कीमत ढाई हजार रुपये है और तैयार होने के बाद एक पौध की कीमत 60 रुपये है. इस तरह बाकी किसान भी साल में 3.60 लाख रुपए कमा सकते हैं.
12 साल में होंगे तैयार
किसान ने बताया कि एक एकड़ में चंदन के 500 पौधे लगाए जाते हैं, जिसमें लगभग 80,000 रुपये की लागत आती है लेकिन, मुनाफा इससे कहीं ज्यादा होता है एक एकड़ जमीन से जब पेड़ तैयार होता है तो चार से पांच करोड़ का मुनाफा किसान कमा सकता है चंदन का पेड़ 10-12 साल में तैयार होता है एक पेड़ से लगभग चालीस से पचास किलो हार्ड बूड प्राप्त होती है.
पौधों को लिए अधिक वर्षा की आवश्यकता
लाल चंदन की खेती दक्षिण भारत के राज्यों में होती है, जबकि सफेद चंदन उत्तर प्रदेश में हो सकती है. इसके लिए मिट्टी का पीएच मान साढे़ सात पर्याप्त है. इसके लिए डालवों जमीन, जल सोखने वाली उपजाऊ चिकली मिट्टी तथा 500 से लेकर 625 मिमी तक वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है.
चंदन के पौधे के साथ होस्ट का पौधा लगाना जरूरी होता है, क्योंकि चंदन का पौधा होस्ट के बिना फल-फूल नहीं सकता है. होस्ट के पौधों से चंदन की जड़ों को मजबूती मिलती है. तभी चंदन का विकास तेजी से होता है.
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed