इस स्कूल के पीछे है अंग्रेज कलक्टर का हाथ 17500 की लागत में था बना

AO Hume Intresting Story: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक स्कूल के पीछे की कहानी बहुत दिलचस्प है. सालों पहले ए.ओ.ह्यूम ने इस स्कूल को बनवाया था. उस वक्त सिर्फ 2 लड़कियां पढ़ने के लिए राजी हुई थी.

इस स्कूल के पीछे है अंग्रेज कलक्टर का हाथ 17500 की लागत में था बना
इटावा/रजत कुमार: स्कूल सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं होते. यह एक ऐसी जगह है, जहां से हम सभी की कोई न कोई खास याद जुड़ी है. ऐसे ही एक स्कूल की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसका नाता आजादी पूर्व कलेक्टर रहे ए.ओ.ह्यूम से है. इटावा को आधुनिक शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई थी. इटावा के अनोखे स्कूल के पीछे की कहानी इटावा के कलेक्टर रहे अंग्रेज कलेक्टर ए.ओ.ह्यूम ने बालिका शिक्षा के मद्देनजर ह्यूम स्कूल की स्थापना कराई. आज ह्यूम स्कूल की पहचान सनातन धर्म इंटर कॉलेज के रूप में होती है. असल में ह्यूम स्कूल को इटावा के रईस श्याम बिहारी भटेले ने 1914 में खरीद लिया है,जिसका संचालन हिन्दू एजुकेशन सोसाइटी करने में जुटी हुई है.  1856 में ह्यूम इटावा के कलेक्टर थे. 4 फरवरी 1856 को इटावा के कलेक्टर के रूप मे ए.ओ.ह्यूम की तैनाती अंग्रेज सरकार की ओर से की गई. सिर्फ 2 लड़कियां आई थीं पढ़ने के लिए सामने ए.ओ.ह्यूम इटावा ने अपने कार्यकाल के दौरान 1867 तक तैनात रहे. 16 जून 1856 को ह्यूम ने इटावा के लोगों की जन स्वास्थ्य सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुये मुख्यालय पर एक सरकारी अस्पताल का निर्माण कराया तथा स्थानीय लोगों की मदद से ह्यूम ने खुद के अंश से 32 स्कूलों का निर्माण कराया. जिसमे 5683 बालक बालिका पढ़ाई करते थे. खास बात यह है कि उस वक्त बालिका शिक्षा का जोर ना के बराबर रहा होगा तभी तो सिर्फ 2 ही बालिका अध्ययन के लिये सामने आई. ह्यूमन एजुकेशन स्कूल की लागत ह्यूम ने अपने कार्यकाल के दौरान इटावा शहर में मैट्रिक शिक्षा के उत्थान की दिशा मे काम करना शुरू किया. जिस स्कूल का निर्माण ह्यूम ने 17500 की रकम के जरिये कराया. वो 22 जनवरी 1861 को बन कर के तैयार हुआ और ह्यूम ने इसको नाम दिया ह्यूम एजुकेशन स्कूल. एजूकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा का कहना है कि ह्यूम साहब ने स्कूल का निर्माण तो कराया लेकिन संचालन के लिये इस स्कूल को हिंदु एजूकेशन सोसाइटी को ही बेच दिया. करीब 47 हजार रुपये मे ह्यूम साहब ने इस स्कूल को बेचा और आज यह स्कूल सनातन धर्म इंटर कॉलेज के नाम से संचालित हो रहा है. ऐसे हुआ था कॉलेज का निर्माण कॉलेज का निर्माण तब उपयोगी डॉट प्रणाली से किया गया है. स्कूल में एक बड़ा हॉल बना हुआ है, जिसमें करीब 500 के आसपास लोग बैठ सकते हैं. 51 फुट ऊंचाई वाले हॉल में सभी दीवारे 51 फुट की लंबाई चौड़ाई वाली है. हॉल में एक लोहे की बड़ी चाभी भी लगी हुई है, जिसके निर्माण के बारे में किसी को कोई सही जानकारी नहीं है. मोटी मोटी दीवारों वाले स्कूल में हवा के लिए ऊपर बड़े बड़े रोशन दान बनाए गए, जो उस समय स्कूल में हवा देने का काम किया करते थे. लेकिन समय बदलने के साथ आज के समय पंखे लगा दिए गए है. इटावा के सनातन धर्म इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण तत्कालीन ब्रिटिश जिलाधिकारी ए.ओ.ह्यूम के निर्देश पर उनके एसडीएम राजा लक्ष्मण सिंह ने करवाया था . Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed