आसमीन बनी आरती श्रीवास्तव प्रेमी जयवीर सिंह संग लिए फेरे ऑनर किलिंग का डर
आसमीन बनी आरती श्रीवास्तव प्रेमी जयवीर सिंह संग लिए फेरे ऑनर किलिंग का डर
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती आसमीन ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी संग सात फेरे लिए. हालांकि, अब उसे जान का डर भी सता रहा है. उसने परिजनों द्वारा ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
हाइलाइट्स बरेली की आसमीन ने इस्लाम से नाता तोड़कर सनातन की राह चुन ली आसमीन ने आरती श्रीवास्तव बनकर अपने प्रेमी जयवीर सिंह से शादी रचा ली
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक, बहुविवाह और हलाला के डर से मुस्लिम लड़कियां लगातार हिन्दू धर्म अपना रही हैं. बरेली की आसमीन ने भी इस्लाम से नाता तोड़कर सनातन की राह चुन ली है. अब वह आरती श्रीवास्तव बनकर अपनी जिंदगी जिएंगी. आसमीन का गंगाजल, गौमूत्र से शुद्धिकरण के बाद वैदिक रीति रिवाज से प्रेमी जयवीर के साथ शादी करवा दी गई. दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लिए. आरती का कहना है कि इस्लाम धर्म में कई सारी कुरीतियां हैं, जिसके चलते धर्म बदलकर अपने प्रेमी के साथ विवाह किया. हमारे पूर्वजों ने मुस्लिम आक्रांताओं के कारण इस्लाम धर्म अपना लिया था.
बरेली की रहने वाली आसमीन के घर जयवीर का आना जाना था. एक साल पहले दोनों में प्रेम हो गया. आसमीन ने अपने प्रेमी जयवीर से प्रपोज करके कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. शादी से पहले आसमीन ने अपना नाम बदलकर आरती श्रीवास्तव रख लिया. आसमीन ने हिंदू धर्म मे आस्था जताते हुए अपने प्रेमी जयवीर से शादी कर ली. दोनों ने पंडित केके शंखधार अगस्त मुनि आश्रम पहुंचकर शादी रचाई.
परिजनों से बताया जान का खतरा
आरती कहना है कि तीन तलाक, बहु विवाह और हलाला जैसी कुरीतियों के चलते इस्लाम धर्म छोड़ा है. मुगल आक्रांताओ की वजह से उनके पूर्वजों ने इस्लाम धर्म अपनाया था. वहीं आसमीन उर्फ आरती श्रीवास्तव ने अपने मां-बाप और मामा से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आसमीन उर्फ आरती श्रीवास्तव का कहना है कि चार-पांच साल से हिंदू धर्म में आस्था बढ़ गई थी और अब मैं खुश हूं, क्योंकि मेरा प्रेम मुझे मिल गया है. घर में कई सारी बंदिशें रहती थी और अपने मां-बाप के घर स्वतंत्र नहीं थी.
Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed