सामूहिक धर्म परिर्वतन के ऐलान से पीछे हटा तौकीर रजा निकाह कार्यक्रम रद्द

Bareilly News: बता दें, मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद ऐ मिल्लत कौसिल से राष्टीय अध्यक्ष हैं. हाल ही में दिए गए उनके विवादित बयान से देश की राजनीति गरमाई थी. जिसके बाद योगी सरकार के अधिकारियों ने कहा अगर कानून हाथ में लिया और बिना परमिशन के कुछ हुआ, तो ठिकाने लगाने में कोई कसर न छोड़ी जाएगी.

सामूहिक धर्म परिर्वतन के ऐलान से पीछे हटा तौकीर रजा निकाह कार्यक्रम रद्द
बरेली. मौलाना तौकीर रजा ने योगी राज में सामूहिक धर्म परिवर्तन करने और पांच हिंदू युवतियों के निकाह की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के कई धार्मिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था. वहीं अब जानकारी मिली है कि तौकीर रजा ने सामुहिक विवाह के इस घोषणा को वापस ले लिया है. गौरतलब है कि तौकीर रजा ने 21 जुलाई को निकाह कराने के लिए जिला प्रशासन से परमीशन मांगी थी. जिला प्रशासन के परमीशन न मिलने पर मौलाना तौकीर रजा मात्र 1 दिन में ही बैकफुट पर आ गया. जिसके बाद पत्र जारी कर किया निकाह करवाने के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया. बता दें, मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद ऐ मिल्लत कौसिल से राष्टीय अध्यक्ष हैं. हाल ही में दिए गए उनके विवादित बयान से देश की राजनीति गरमाई थी. जिसके बाद योगी सरकार के अधिकारियों ने कहा अगर कानून हाथ में लिया और बिना परमिशन के कुछ हुआ, तो ठिकाने लगाने में कोई कसर न छोड़ी जाएगी. योगी राज में सामूहिक धर्म परिवर्तन, मौलाना तौकीर रजा ने किया ऐलान, कहा-इस तारीख को कराएंगे निकाह एसएसपी ने दिया जवाब वहीं पता चला है कि अधिकारी तौकीर पर चुप्पी साध रहे थे, मगर एसएसपी ने फ्रंट पर आकर जबाब दिया. प्रशासन 5 नामों को खोज रहा था, बाद में पता चला कि कोई 5 धर्म परिवर्तन के थे ही नहीं. केवल तौकीर माहौल को गर्म करना चाहता था. उसकी सिर्फ हवाई बाते थीं. जब प्रशासन को इस बारे में पता चल गया इसके बाद वह पलट गया और अपनी घोषणा वापस ले ली. आधी रात लड़की निकालती थी अजीब आवाजें, शाम होते ही चढ़ जाता था भूत, डॉक्टर की जांच में सामने आया डरावना सच क्या कहा था तौकीर रजा ने? बता दें, रजा ने प्रशासन से परमीशन मांगी थी. रजा ने कहा था कि 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में पहले चरण में 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन और निकाह होगा. रजा ने ये भी कहा था कि हमने तो परमीशन मांगी है, हिन्दू तो वो भी नहीं मांगते है. वहीं अब रजा ने अब अपने ऐलान को वापस ले लिया है. वहीं इस मामले को लेकर शिरडी साइन सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने कहा ने कहा था कि सावन के पवित्र माह में मौलाना का ऐलान कहीं ना कहीं शांति भंग करने की एक साजिश है. Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 23:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed