अब बाहर खाने का बदला अंदाज गाड़ी में बैठकर लें खाने का मजा

Bareilly News: बरेली के पार्क एंड डाइन रेस्टोरेंट रोड साइड में आप खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. जहां आपको खाने और पीने से लेकर सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी. यहां रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

अब बाहर खाने का बदला अंदाज गाड़ी में बैठकर लें खाने का मजा
विकल्प कुदेशिया/बरेली: उत्तर प्रदेश की झुमका सिटी बरेली स्ट्रीट फूड का हब बनती जा रही है. बरेली में इन दिनों (पार्क एंड डाइन) स्ट्रीट फूड कॉन्सेप्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. जहां खुली हवा में खाने का लुफ्त उठाना कौन नहीं चाहता है. अगर आप भी चाहते हैं, तो अक्षर विहार पार्क के रोड साइड बने रेस्टोरेंट पार्क एंड डाइन (Park N Dine) में लुफ्त उठा सकते हैं. पार्क एंड डाइन (Park N Dine) रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि आप अपनी फैमिली के साथ आकर कार में ही स्ट्रीट फूड, मैंन कोर्स, वेज और नॉन वेज वैरायटी ट्राई कर सकते हैं. इसके साथ ही युवा खुली हवा में आराम से बैठकर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही साथ बाहर बैठकर हर तरफ के दृश्य का मजा ले सकते हैं. गाड़ियों में बैठकर भी ले सकते हैं खाने का मजा इसके अलावा आप अपनी गाड़ियों में बैठकर भी खाने का मजा ले सकते हैं. यहां वेज, नॉन वेज और स्ट्रीट फूड के साथ-साथ सभी तरीके का फास्टफूड खाना मिलता है. शाम के समय इस रेस्टोरेंट पर आने वाले पर्यटक या यात्री यहां रुक कर शाम 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक खाने के साथ-साथ लेजर लाइट शो का भी लुफ्त उठा सकते है. रम के स्वाद वाली मिलती है चाय इसके साथ यहां मिलने वाली स्पेशल चरस की चाय का स्वाद एक दम रम वाली शराब के जैसी का लुफ्त उठा सकते है. यहां युवा वर्ग के लोग पीने अक्सर आते हैं और शाम के वक्त टहलने के साथ चाय की चुस्की का लुफ्त उठाते हुए शाम के वक्त नजर गुजारते हैं. जानें रेस्टोरेंट का नया कॉन्सेप्ट प्रेम राजपूत जो कि पार्क एंड डाइन रोड साइड स्ट्रीट फूड रेस्टोरेंट के मालिक हैं. उन्होंने लोकल 18 से बताया कि पार्क एंड डाइन रेस्टोरेंट रोड साइड किनारे आप अपनी कार पार्किंग करके भी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. हम उन सभी लोगों के लिए कार में ही खाने, पीने, स्ट्रीट फूड या मैंन कोर्स आने वाले कस्टमर को कार में ही प्रोवाइड करते हैं, जो कि आने वाले ग्राहकों को काफी न्यू कॉन्सेप्ट लुभाता है. वह अपनी कार में ही बैठकर अपने वेज और नॉनवेज मैंन कोर्स का लुक उठाते हुए नजर आते हैं. हालाकि वैसे तो बरेली में कई स्ट्रीट फूड स्टाल होते है. जिसके लिए लोगो को कई कई दूर जाना पढ़ता है. इसी को देखकर यह नया कॉन्सेप्ट बनाया गया है, जिससे कि पर्यटक पार्क एंड डाइन रोड साइड रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सियों पर बैठकर खुली हवा में इसका लुफ्त उठा सकते है. वह अपनी गाड़ियों को पार्क करके भी गाड़ी में बैठकर डाइन कर सकते हैं, जो कि यहां आने वाले ग्राहकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस साबित होता है, जिससे यहां आने वाले कस्टमर कई बारन तो दोबारा भी लौट कर आते हैं. जानें सबसे खास क्या है पार्क इन डाइन रोड साइड स्ट्रीट फूड कॉर्नर एंड रेस्टोरेंट में मिलने वाली हर चीज स्वादिष्ट और लाजवाब है, लेकिन इसके साथ यहां मिलने वाली खास (चरसी चाय) जो कि आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. जिसका स्वाद सबसे ज्यादा डिफरेंट है. इस चाय के कई फ्लेवर भी है. साथ ही साथ चरसी चाय लोगों के मन को अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है. जिसका स्वाद बिल्कुल रम की तरह होता है. रेस्टोरेंट आने वाले ग्राहकों ने बताया पार्किंग एंड डाइन रोड साइड रेस्टोरेंट में आए लोगों ने बताया कि यहां घूम कर भी खाने का मजा लेत सकते हैं. इसके आलावा अपनी गाड़ियों को पार्क करके यहां के स्ट्रीट फूड का खाना खा सकते हैं. यहां की चरसी चाय लोगों को ज्यादा पसंद है. साफ सफाई के साथ यहां पर लोगों की हाइजीन और बैठने की व्यवस्था आने वाले ग्राहकों अपनी और आकर्षित करती है. Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed