Triple Talaq In UP: : बेटा पैदा न होने पर फोन पर दिया ट्रिपल तलाक

बांदा में एक बार फिर से 3 तलाक का मामला सामने आया है. जहां पर बेटा न होने की वजह से उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली. पीड़ित महिला ने कोतवाली में जाकर तहरीर दी है.

Triple Talaq In UP: : बेटा पैदा न होने पर फोन पर दिया ट्रिपल तलाक
बांदा : यूपी के बांदा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और तलाक देने के बाद उसने दूसरी शादी भी कर ली. जैसे ही यह मामला महिला के परिजनों और आसपास के लोगों को पता चली तो कई तरफ की अफवाह उड़ने लगी . हालांकि महिला ने कोतवाली जाकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दे दी है. और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि यह पूरा मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. एक मुस्लिम महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसका निकाह 2008 में अलीगढ़ में रहने वाले एक युवक से हुआ था. उसके बाद मेरी तीन बेटियां हुई. लगातार तीन बेटियां हो जाने के कारण मेरे ससुराल वाले खुश नहीं थे और वह लोग हमको प्रताड़ित करने के साथ साथ मारपीट भी कर रहे थे. जबरन कराया गर्भपात महिला ने आरोप लगाते हुए ये भी बताया कि वह चौथी बार प्रेगनेंट हुई तो उसके पति ने मेरा अल्ट्रासाउंड करवाया और गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच करवाई गई. जांच के दौरान लड़की होने की बात पता चलने पर गर्भपात के लिए दवा खिलाई गई. जिसके बाद 7 महीने की बच्ची मृत पैदा हुई. पति ने दिया फोन पे 3 तलाक महिला ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल पक्ष के लोगो ने मेरा जबरन ऑपरेशन करवा दिया. इसके बाद बच्चो सहित हमको घर से भगा दिया गया, और उसी दौरान पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया और वह दूसरी शादी कर ली. पुलिस की जांच जारी वही इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार ने बताया की महिला की शिकायत पर पति सहित चार लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बेटे की चाह पूरी न होने पर तलाक देने व दूसरी शादी करने की बात पीड़ित महिला ने बताई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. Tags: Banda News, Chitrakoot News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed