वंदेभारत लेने गए थे लोको पायलट स्टाफ ने नहीं घुसने दिया इंजन में और फिर
वंदेभारत लेने गए थे लोको पायलट स्टाफ ने नहीं घुसने दिया इंजन में और फिर
Agra Latest News : वंदे भारत ट्रेन को लेकर बहुत ही अजीब मामला सामने आया है. आगरा मंडल के लोको पायलट कोटा स्टेशन तक बड़े अरमान से आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन को लेने पहुंचे थे. उनकी खुशियों को तब ग्रहण लगा जब कोटा मंडल के रेलवे स्टाफ ने उन्हें इंजन में घुसने ही नहीं दिया. फिर आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं.
आगरा. आगरा को तीसरी वंदे भारत ट्रेन सोमवार को मिल गई. यह ट्रेन आगरा से उदयपुर का सफर तय करेगी लेकिन पहले दिन ही ट्रेन को लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बवाल हो गया. ट्रेन को आता देख रेलवे मेंस के कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया और राजस्थान कोटा के लोको पायलाटों पर गंभीर आरोप लगाए.
दरअसल, इस ट्रेन को आगरा मंडल के लोको पायलट को लाना थी, लेकिन कोटा के लोको पायलट लेकर आए. आगरा के लोको पायलटों को कोटा में इंजन में चढ़ने ही नहीं दिया गया. ट्रेन के अंदर मारपीट का एक वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गंगा पुल रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गाड़ी सं. 20981/20982 उदयपुर सिटी आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वीकली वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.45 बजे ट्रेन उदयपुर सिटी से आगरा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन को कोटा से आगरा मंडल के लोको पायलट ब्रज मोहन और उनके साथी को लेकर आना था. हम अपने साथियों के स्वागत को आए थे लेकिन यहां पर हमें पता चला कि कोटा मंडल से हमारे साथियों को वहां के स्टाफ ने इंजन में चढ़ने नहीं दिया. उन्हें जबरन दूसरे केबिन में बैठा दिया. कोटा मंडल का स्टाफ अपने साथ कई लोगों को लेकर आया था. उन लोगों ने हमारे साथियों के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने आगरा मंडल के लोको पायलट को गाड़ी लेकर जाने का रेल प्रशासन का लेटर भी दिखाया.
स्टेशन पर हंगामा बढ़ते देख मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाला. आगरा मंडल के स्टाफ को गाड़ी दिलाई, तब मामला शांत हुआ. इसी बीच, आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने कहा कि लोको पायलट को लेकर आपस में कुछ गलतफहमी हो गई थी. मामले को तत्काल सुलझा लिया गया है पुर ट्रेन अपने निर्धारित समय 3 बजे ट्रेन आगरा से उदयपुर के लिए रवाना हुई है.
Tags: Agra news, Kota news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 22:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed