UP के इस जिले में अब घर और जमीन खरीदना होगा महंगा बढ़ने वाले हैं सर्किल रेट
UP के इस जिले में अब घर और जमीन खरीदना होगा महंगा बढ़ने वाले हैं सर्किल रेट
जिलाधिकारी रामपुर, जोगिंदर सिंह, ने बताया कि हर साल जमीनों के सर्किल रेट निर्धारित किए जाते हैं. इस साल भी प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.
रामपुर: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपना एक आशियाना हो, लेकिन बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतों के कारण आम आदमी के लिए शहर में घर बनाना अब और भी कठिन हो गया है. जिले में सर्किल रेट को 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात की जा रही है, जिससे मकान बनाने की लागत और बढ़ जाएगी.
जिलाधिकारी रामपुर, जोगिंदर सिंह, ने बताया कि हर साल जमीनों के सर्किल रेट निर्धारित किए जाते हैं. इस साल भी प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले के तहसीलों में सर्वे शुरू हो चुका है, और तहसीलों से नए रेट के प्रस्ताव मांगे गए हैं. इन नए सर्किल रेट को 10 सितंबर से लागू करने की योजना है. तहसीलों में सूची को प्रदर्शित कर दिया गया है, और 30 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं. इसके बाद 17 सितंबर तक आपत्तियों का निपटारा कर नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे.
15 प्रतिशत तक वृद्धि
विकासशील अर्थव्यवस्था में शहरों को विकास का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, क्योंकि यहां रोजगार की संभावनाएं अधिक होती हैं. इस वजह से अजीतपुर, पसियापुरा बाईपास, मसलन और हाईवे पर जीरो प्वाइंट से लेकर शहजादनगर जीरो प्वाइंट तक के सर्किल रेट में 15 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है.
इन इलाकों में भी बढ़ेंगे रेट
इसके अलावा, स्वार रोड पर हजरतपुर, घाटमपुर, सींगनखेड़ा, जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास, हमसफर रिजॉर्ट के आसपास की जमीनों के सर्किल रेट भी बढ़ाने की तैयारी है. नैनीताल रोड पर बमनपुरी स्टेडियम, पनवड़िया, गवर्नमेंट प्रेस रोड पर भी करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है. जौहर रोड, शौकत अली रोड, साईं विहार, लक्ष्मीनगर, और राम विहार कॉलोनी में भी सर्किल रेट बढ़ाने की योजना है.
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed